खरगोन।खरगोन जिले में सरकारी राशन की चोरी की जा रही है. सरकारी राशन की दुकानों पर सामग्री पहुंचने से पहले रास्ते में ट्रक से चोरी की जा रही है. सरकारी दुकान पर जाने के लिए खंडवा से चावल व गेहूं से भरा ट्रक निकला. लेकिन रास्ते में कई बोरी गायब करा दी गईं. इसका वीडियो ट्रक का पीछा कर रहे एक बीजेपी नेता ने बनाया और वायरल कर दिया. इसमें साफ दिख रहा है कि किस प्रकार रास्ते में बाइक के माध्यम से ट्रक में भरी चावल व गेहूं की बोरियां गायब की जा रही हैं.
ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर की मिलीभगत से चोरी
खंडवा से पीडीएस के चावल का ट्रक खरगोन वेयरहाउस के लिए निकला था. रास्ते में कई बोरियां चोरी हो गईं. बताया जा रहा है कि पीडीएस का गेहूं ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर की मिलीभगत से सोसाइटी तक पहुंचने से पहले ही गायब हो जाता है. इसका वीडियो वायरल होने पर एसडीएम और तहसीलदार जांच करने पहुंचे. खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना क्षेत्र के टेमला गांव में राशन की बोरियां चोरी हुईं. अफसरों ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों से इस बारे में बात की.