खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में दहेज की मांग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो परिवारों के बीच होने जा रहे संबंध पर उस समय पानी फिर गया, जब लड़के वाले 20 लाख रु दहेज की मांग करने लगे. बात नहीं मानने पर लड़का पक्ष बारात को मंडप से वापस ले गया. जिसके बाद लड़की पक्ष थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.
लड़की पक्ष से की 20 लाख रुपए की मांग
जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी लड़की की शादी का समारोह यहां के एक निजी गार्डन में आयोजित किया था. जहां खरगोन निवासी लड़के से मंडलोई परिवार की लड़की का विवाह होना था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शादी समारोह में हो रही लगन की रसम के दौरान ही लड़का पक्ष के द्वारा लड़के की नौकरी लगवाने के नाम पर दहेज में 20 लाख रु की मांग की गई. दहेज न देने पर वे मंडप से ही बारात वापस ले गए.
दुल्हन की मां ने बताई पूरी हकीकत
दुल्हन की मां ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया, ''ये लोग हमारे यहां बारात लेकर आए थे, लगन का कार्यक्रम चल रहा था और धीरे-धीरे ये लोग (बाराती) जाने लगे, जब इनसे जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमें दहेज में 20 लाख रु चाहिए, हमें लड़के की नौकरी लगवानी है. मैंने उनसे कहा कि यदि ऐसी बात थी तो आपको शादी के पहले ये सब बातें बोलना चाहिए थी. सगाई को तीन-चार साल हो गए हैं. उस बीच में इन्होने मुझसे कुछ नहीं कहा और अब अचानक मेरी लड़की और मेरे लड़के को धक्का देकर दूल्हा मंडप छोड़कर चला गया. मैंने दूल्हे के पैर छुए हाथ जोड़े लेकिन वह नहीं माना''. वहीं इसी दौरान दुल्हन की तबीयत बिगड़ने पर दुल्हन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.