मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडप में दूल्हे की डिमांड सुन दुल्हन के उड़े होश, ससुराल की जगह पहुंची अस्पताल - Khargone Dowry demand case - KHARGONE DOWRY DEMAND CASE

खरगोन जिले के एक निजी गार्डन में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर लड़का पक्ष बारात लेकर वापस लौट गया. लड़की की मां ने दूल्हा पक्ष पर 20 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है.

KHARGONE DOWRY DEMAND CASE
खरगोन में बारात के दौरान दूल्हे की डिमांड सुन दुल्हन के उड़े होश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 11:57 AM IST

खरगोन में बारात के दौरान दूल्हे की डिमांड सुन दुल्हन के उड़े होश

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में दहेज की मांग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो परिवारों के बीच होने जा रहे संबंध पर उस समय पानी फिर गया, जब लड़के वाले 20 लाख रु दहेज की मांग करने लगे. बात नहीं मानने पर लड़का पक्ष बारात को मंडप से वापस ले गया. जिसके बाद लड़की पक्ष थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.

लड़की पक्ष से की 20 लाख रुपए की मांग

जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी लड़की की शादी का समारोह यहां के एक निजी गार्डन में आयोजित किया था. जहां खरगोन निवासी लड़के से मंडलोई परिवार की लड़की का विवाह होना था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शादी समारोह में हो रही लगन की रसम के दौरान ही लड़का पक्ष के द्वारा लड़के की नौकरी लगवाने के नाम पर दहेज में 20 लाख रु की मांग की गई. दहेज न देने पर वे मंडप से ही बारात वापस ले गए.

दुल्हन की मां ने बताई पूरी हकीकत

दुल्हन की मां ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया, ''ये लोग हमारे यहां बारात लेकर आए थे, लगन का कार्यक्रम चल रहा था और धीरे-धीरे ये लोग (बाराती) जाने लगे, जब इनसे जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमें दहेज में 20 लाख रु चाहिए, हमें लड़के की नौकरी लगवानी है. मैंने उनसे कहा कि यदि ऐसी बात थी तो आपको शादी के पहले ये सब बातें बोलना चाहिए थी. सगाई को तीन-चार साल हो गए हैं. उस बीच में इन्होने मुझसे कुछ नहीं कहा और अब अचानक मेरी लड़की और मेरे लड़के को धक्का देकर दूल्हा मंडप छोड़कर चला गया. मैंने दूल्हे के पैर छुए हाथ जोड़े लेकिन वह नहीं माना''. वहीं इसी दौरान दुल्हन की तबीयत बिगड़ने पर दुल्हन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:

एमपी के खरगोन की लेस्बियन चाची महिलाओं की दीवानी, नाबालिग भतीजी से रचाई शादी

मिस्त्री का बेटा बनेगा IAS, बिना कोचिंग निकाली यूपीएससी की परीक्षा, एक कमरे के घर में दिन रात किए एक

खरगोन में आदिवासी भिलाला समाज की अनोखी गुड़ तोड़ प्रतियोगिता, जहां पुरुषों पर बरसती हैं महिलाओं की लाठियां

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं खरगोन कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक अजय दुबे ने इस मामले को लेकर कहा, ''निजी गार्डन में विवाह के कार्यक्रम के दौरान दहेज के 20 लाख रु लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ और बारात वापस लौट गई है. दुल्हन पक्ष फरियाद लेकर थाने आया है, जिनकी शिकायत पर दूल्हा पक्ष के लोगों के विरुद्ध दहेज अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details