मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उतर गया थानेदार की आशिकी का भूत, खंडवा SP ने किया निलंबित, जांच के आदेश - KHANDWA TI SUSPENDS

खंडवा जिले के हरसूद थाना के टीआई को एसपी ने से निलंबित कर दिया है. TI पर युवती को स्टॉक करने का आरोप है.

KHANDWA TI SUSPENDS
उतर गया थानेदार की आशिकी का भूत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 9:41 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 11:00 PM IST

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में टाआई की मनमानी ने उसको निलंबित करा दिया. एसपी मनोज कुमार राय ने युवती को स्टॉकिंग करने के मामले में टीआई अमित कोरी को निलंबित किया है. हरसूद थाना क्षेत्र में एक युवती ने खंडवा एसपी को लिखित आवेदन दिया था. युवती ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी द्वारा उसके साथ लगातार छेड़छाड़ और साइबर स्टॉकिंग (पीछा) किया जा रह था. इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.

युवती को स्टॉक करता था हरसूद टीआई

युवती ने एसपी मनोज कुमार राय के पास हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत की थी. शिकायत के दौरान मोबाइल पर दर्ज सारे रिकार्ड बतौर सबूत एसपी के सामने पेश किए. पीड़िता का आरोप है कि 'टीआई सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करते थे. वह बार-बार मैसेज करते थे. फेसबुक पर ब्लॉक किया, तो इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे. दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया तो वह घर के चक्कर लगाने लगे.

खंडवा SP ने किया निलंबित (ETV Bharat)

थाना प्रभारी अपने साथ रहने के लिए लगातार दबाव बनाए रहा है. परेशान होकर युवती एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची.' फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

टीआई अमित कोरी निलंबित (ETV Bharat)

एसपी ने टीआई को किया निलंबित

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने जानकारी देते बताया, 'मंगलवार को एक महिला अपनी बच्ची के साथ आई थी. उन्होंने बताया था कि हरसूद थाना प्रभारी द्वारा उनकी बच्ची को ऑनलाइन प्लेटफार्म से ना चाहते हुए भी मैसेज कुछ MSG किए गए. जिसके कुछ सबूत भी इनके द्वारा दिए गए हैं. गंभीर शिकायत थी, एक बालिका जो 22 वर्षीय है. तत्काल एक्शन लेते हुए हरसूद थाना प्रभारी को निलंबित कर गया दिया है. साथ ही एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी को जांच सौंपी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 27, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details