खंडवा :खंडवा जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र के आमाखजुरी सर्कल में कुछ लोगों ने जंगल से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग व पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान अतिक्रमण करने वालों ने जमकर पत्थर बरसाए. वन विभाग के डिप्टी रेंजर का सिर फूट गया. इसके साथ ही मौके पर पहुंचे डीएसपी, एसडीएम, पंधाना टीआई, रेंजर, वनरक्षक व आरक्षकों को भी चोटें आई हैं. अतिक्रमण करने वाले इतने बेकाबू थे कि उन्होंने 10 से अधिक जेसीबी मशीनों के कांच फोड़ दिए. करीब 2 घंटे तक जंगल में हाहाकार मचा रहा.
अतिक्रमण करने वालों को अफसरों ने दी समझाइश
शुक्रवार को गुड़ी वन परिक्षेत्र के भिलाई खेड़ा बीट में कार्रवाई करने के बाद वन अमला पुलिसकर्मियों के साथ आमाखजुरी पहुंचा. यहां 40 से अधिक जेसीबी मशीन के साथ वन व पुलिसकर्मी जंगल की तरफ अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा की हुई जमीन मुक्त कराने पहुंचे. पुलिस व वन विभाग की टीमों को देखकर करीब 80 पुरुष व महिलाएं सामने आ गए. एसडीएम बजरंग बहादुर, हेडक्वार्टर डीएसपी अनिल सिंह चौहान सहित पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी.
खंडवा अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले (ETV BHARAT) पथराव होते ही वन विभाग व पुलिस की टीमों में भगदड़
टीम में शामिल लोग समझाइश दे रहे थे कि इसी दौरान लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस व वन अमले पर जमकर पत्थर बरसाए. अचानक हुए पथराव से भगदड़ मच गई. पत्थरों से खुद को बचाने के लिए वन विभाग व पुलिस की टीमें भागने लगी. जंगल में पेड़ों की आड़ लेकर खुद को बचाते रहे. इस बीच गोफन से भी पत्थर बरसने लगे. पथराव में एसडीएम बजरंग बहादुर, हेडक्वाटर डीएसपी अनिल चौहान, पंधाना टीआई दिलिप सिंह देवड़ा सहित करीब 8 से 10 कर्मचारी भी घायल हो गए.
खंडवा जिले के जंगल में 10 से ज्यादा जेसीबी के कांच फूटे (ETV BHARAT) हमलावरों ने 10 से ज्यादा जेसीबी के कांच फोड़े
पथराव से गुड़ी रेंज के डिप्टी रेंजर दीपेश श्रीवास का सिर फूट गया. वनरक्षक अनिल बाथम, आरक्षक रामनरेश यादव और एक रेंजर के पैर व हाथ में पत्थर लगा है. अतिक्रमणकारियों ने जेसीबी मशीनों पर थी पत्थर बरसाए. अधिकारी व कर्मचारी तो किसी प्रकार पीछे हो लिए लेकिन जेसीबी मशीनें जंगल में घिर गईं. कोई रिवर्स करके जेसीबी मशीन दौड़ा रहा था तो कोई जंगल में दूसरी तरफ लेकर भाग रहा था. 10 से अधिक जेसीबी मशीनों के कांच फूट गए. इस मामले में अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोलेका कहना है "पथराव में टीम के कई लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच जारी है."