खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में तेज कंपन के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर फिलहाल नहीं है. नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार 21 जून की सुबह 9 बजकर 4 मिनट के करीब भूकंप आया. नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र जमीन में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था, जो टेक्टोनिक प्लेट्स में हलचल को दर्शाता है.
खंडवा में भूकंप के झटकों से डोलने लगी धरती, हिलने लगे घर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता जानें - MP Khandwa earthquake - MP KHANDWA EARTHQUAKE
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार सुबह धरती कांप उठी. सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर भागने लगे. ताजा जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.6 थी.
मध्यप्रदेश के खंडवा में भूकंप के झटके (Etv Bharat)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 21, 2024, 10:11 AM IST
|Updated : Jun 21, 2024, 10:46 AM IST
बात करें खंडवा में भूकंप के इतिहास की तो यहां सबसे तेज भूकंप 26 साल पहले आया था. 9 मार्च 1998 को यहां 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं 15 साल पहले यानी 4 जनवरी 2009 को यहां 4.1 की तीव्रता का भूकंप आ चुका है. वहीं 10 जनवरी 1996 में यहां ऐसा ही भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 मापी गई थी.
भूकंप की तीव्रता और असर
रिक्टर स्केल | असर |
0.1 से 1.9 | सिर्फ सिज्मोग्राफ को पता चलता है. |
2 से 2.9 | हल्का सा कंपन होता है. |
3 से 3.9 | जैसे चलती ट्रेन पास से गुजरी हो. |
4 से 4.9 | दीवार लगी घड़ी, फ्रेम आदि गिर जाते हैं. |
5 से 5.9 | फर्नीचर और भारी सामान हिलना, दीवारों पर दरार का खतरा. |
6 से 6.9 | दीवारों पर बड़ी दरारों और ऊपरी मंजिलों को नुकसान. |
7 से 7.9 | नींव टूटना, इमारतें धराशायी हो जाती हैं. |
Last Updated : Jun 21, 2024, 10:46 AM IST