मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, वाशिंग मशीन रखकर बताया कैसे दागी नेता बेदाग हो रहे - khandwa Congress unique protest

कांग्रेस के खाते सीज करने सहित कई मुद्दों को लेकर खंडवा में कांग्रेस नेताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने सभा में वाशिंग मशीन रखकर बीजेपी पर करारा तंज कसा. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये बीजेपी की वाशिंग मशीन है, जिसमें दागी नेता भी बेदाग होकर निकलते हैं.

khandwa Congress unique protest
खंडवा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 2:44 PM IST

वाशिंग मशीन रखकर बताया कैसे दागी नेता बेदाग हो रहे

खंडवा।मध्यप्रदेश कांग्रेस में कई दिनों से भगदड़ जारी है. बड़े पैमाने पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में माहौल में कांग्रेस में निराशा दिख रही है. वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी ज्वाइन करने वाले कायर हैं. इसके साथ ही जिन्हें अवैध धंधे करने हैं वही बीजेपी में जा रहे हैं. इसी मुद्दे पर खंडवा में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान एक वाशिग मशीन रखी और बताया कि कैसे बीजेपी में जाने वाले नेता बेदाग होकर निकलते हैं.

बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुल रहे नेताओं के दाग

इस मौक पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की वाशिंग मशीन में जाकर दागी नेता धुलकर साफ हो रहे हैं. रविवार को खंडवा जिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन करके जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा. शहर के मध्य स्थित केवलराम चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर अलग अंदाज में एक वाशिंग मशीन साथ लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस मशीन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर भी चिपकाए. जिस पर लिखा था बीजेपी की वाशिंग मशीन. कांग्रेस नेताओं के अनुसार भाजपा की इस वाशिंग मशीन में सारे दाग धुल जाते हैं.

ALSO READ:

किसानों के समर्थन में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, एप्रिन पहनकर विधानसभा पहुंचे फुंदेलाल मार्को

जबलपुर में कांग्रेस ने बिजली कंपनियों के खिलाफ खोला मोर्चा, स्मार्ट मीटर लगाने पर गरमाई सियासत

कांग्रेस के खाते सीज करने का विरोध

बता दें कि खाते सीज करने के साथ ही आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी नाराज हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है. ईडी, आईटी और सीबीआई के जरिये कांग्रेस पार्टी सहित पूरे विपक्ष को डराने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस मुक्त और विपक्ष मुक्त देश बनाने की साजिश भाजपा की सरकार कर रही है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. महंगाई चरम पर है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान पर हैं, बावजूद इसके भाजपा महंगाई सहित मुख्य मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती है. ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details