भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे दमदार दावेदार पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अचानक मध्य प्रदेश में बीजेपी की राजनीति का एपी सेंटर बन गये हैं. यूं लोकसभा चुनाव के बाद से न्यू ज्वानइनिंग टोली के संयोजक डॉ मिश्रा नई जवाबदारी की बाट जोह रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से राजधानी भोपाल में बीजेपी नेताओं की मुलाकात का केन्द्र डॉ. नरोत्तम मिश्रा का आवास है. पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में चर्चा की.
सिंधिया के बाद अब पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव से पहले पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से दिग्गज नेताओं की मुलाकातों ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है.
भाजपा मध्यप्रदेश प्रभारी व वरिष्ठ नेता श्री डॉ महेंद्र सिंह जी का आज निवास पर सौजन्य भेंट हेतु आगमन हुआ, इस अवसर पर अनेक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।@bjpdrmahendra pic.twitter.com/7pyXcRenpG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 13, 2025
क्यों नरोत्तम के निवास पर पहुंचे प्रदेश प्रभारी
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ने गुरुवार को पूर्व गृह मंत्री व प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. हालांकि मुलाकात के बाद उन्होंने इस बंद कमरा बैठक का ब्यौरा मीडिया को नहीं दिया, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश के बीच मध्य प्रदेश इन दिग्गज नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि खुद डॉ नरोत्तम मिश्रा इस तरह की नेताओं से मुलाकातों को सामान्य बता चुके हैं. ये भी कह चुके हैं कि वे किसी भी तरीके से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में नहीं है.
![DR MAHENDRA SINGH TALK NAROTTAM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/mp-bpl-narottammeeting_13022025145820_1302f_1739438900_149.jpeg)
हालांकि ठीक इसी समय में हर दिन कोई न कोई दिग्गज नेता उनसे मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं, जो कई संदेश दे रहा है. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं, "डॉ नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के उन नेताओं में से हैं. जो अपनी ताकत दिखाना जानते हैं. इस समय जब वे लगभग पार्टी की मुख्यधारा से अलग हैं. तब जाहिर है इस तरह से दिग्गज नेताओं का उनसे मुलाकात के लिए पहुंचना उनकी ताकत को दिखाता है. फिर राजनीति में सामयिक बने रहना सबसे जरूरी होता है. नरोत्तम मिश्रा हमेशा इस बात का प्रयास करते हैं."
![Scindia Meet Narottam Mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/mp-bpl-narottammeeting_13022025145820_1302f_1739438900_360.jpeg)
नरोत्तम के साथ इन दिग्गजों की कमराबंद मुलाकात
अब तक मध्य प्रदेश के जो दिग्गज नेता कमरा बंद बैठक कर चुके हैं. उनमें मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शुरूआत होती है. उनके बाद पूर्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुध्दे मुलाकात के लिए पहुंचे. इनके बाद पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नरोत्तम मिश्रा के साथ कमराबांद बैठक की. इस मुलाकात की भी बड़ी चर्चा हुई. फिर 24 घंटे पहले ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नरोत्तम से मुलाकात के लिए पहुंचे. अब प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह ने बंद कमरे में बैठक की.
- मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष की दौड़, नरोत्तम और सिंधिया की मुलाकात के बाद सियासी पारा हाई
- मध्य प्रदेश बीजेपी को मिलने वाला है बॉस, जानिए कौन हो सकता है नया बसंत
दिल्ली की ताजपोशी के बाद साफ होगी तस्वीर
दिल्ली में बीजेपी की सरकार का गठन हो जाने के बाद मुमकिन है कि पाटी मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आगे बढ़े. मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पहले 10 फरवरी को भोपाल आना था, लेकिन ये तारीख आगे बढ़ गई. इस बीच डॉ नरोत्तम मिश्रा से बढ़ी नेताओं की मुलाकात भी सियासी संदेश दे रही हैं.