मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल से ही बंद है नागपुर-भुसावल ट्रेन, दोबारा शुरू कराने की मशक्कत शुरू - Nagpur Bhusaval train

खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने कोरोना काल से बंद नागपुर-भुसावल ट्रेन को दोबारा शुरू कराने व खंडवा से सनावद के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को भुसावल से शुरू करने की मांग की.

Nagpur Bhusaval train
नागपुर-भुसावल ट्रेन दोबारा शुरू कराने की मशक्कत शुरू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 3:43 PM IST

बुरहानपुर।खंडवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आश्वत किया है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि कोविड 19 के कारण दो सालों से नागपुर वाया खंडवा, भुसावल सप्ताह में 3 बार चलने वाली दादाजी धाम इंटरसिटी ट्रेन बंद है. इससे नागपुर, बैतूल, पांढुर्ना से आने-जाने वाले रेलयात्रियों व दादाजी धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. ये रेलसेवा बंद होने से यात्री परेशान हैं.

एमपी को महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन

ज्ञात हो कि चैंबर आफ कॉमर्स और जनमंच ने दादाजी धाम इंटरसिटी ट्रेन को जल्द शुरू करवाने के लिए सांसद से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा था. इसमें उन्होंने रेल सेवा शुरू करने की मांग उठाई है. बता दें कि दोबारा ट्रेन संचालन शुरू होने से भुसावल, बुरहानपुर, नेपानगर के यात्रियों को भी सुविधा मिलने लगेगी. सांसद पाटिल के मुताबिक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए नया ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बनाया जा रहा है, यह कार्य निर्धारित समय मे पूरा किया जाए. इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

खंडवा से 8 साल बाद सनावद के लिए दौड़ी मेमू ट्रेन तो यात्री खुशी से उछल पड़े

इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर

मेमू ट्रेन को भुसावल तक बढ़ाने की भी मांग

इसके अलावा सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से सनावद-खंडवा मेमू ट्रेन को भुसावल तक चलाने की मांग रखी है. इस मेमू ट्रेन को सनावद-भुसावल के बीच चलाया जाता है तो गुजरात, महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पहुंचने में काफी आसानी होगी. इससे महाराष्ट्र के बुलढाना, जलगांव, धुलिया सहित अन्य जिलों और बुरहानपुर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. खंडवा से भुसावल तक 120 किमी हिस्से में बगमार, डोंगरगांव, सागफाटा, नेपानगर, चांदनी, असीरगढ़, बुरहानपुर, रावेर, सावदा और निंभोरा स्टेशन आते हैं. ये ट्रेन इस रूट पर चलती है तो रेलवे को अच्छी आय भी होगी और क्षेत्रवासियों को भी सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details