बुरहानपुर।खंडवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आश्वत किया है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि कोविड 19 के कारण दो सालों से नागपुर वाया खंडवा, भुसावल सप्ताह में 3 बार चलने वाली दादाजी धाम इंटरसिटी ट्रेन बंद है. इससे नागपुर, बैतूल, पांढुर्ना से आने-जाने वाले रेलयात्रियों व दादाजी धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. ये रेलसेवा बंद होने से यात्री परेशान हैं.
एमपी को महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन
ज्ञात हो कि चैंबर आफ कॉमर्स और जनमंच ने दादाजी धाम इंटरसिटी ट्रेन को जल्द शुरू करवाने के लिए सांसद से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा था. इसमें उन्होंने रेल सेवा शुरू करने की मांग उठाई है. बता दें कि दोबारा ट्रेन संचालन शुरू होने से भुसावल, बुरहानपुर, नेपानगर के यात्रियों को भी सुविधा मिलने लगेगी. सांसद पाटिल के मुताबिक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए नया ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बनाया जा रहा है, यह कार्य निर्धारित समय मे पूरा किया जाए. इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |