रीवा: कराहिया में स्थित कृषि उपज मंडी का जल्द ही स्वरूप बदलने वाला है. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शुक्रवार को कृषि उपज मंडी परिसर में अयोजित कार्यक्रम में शमिल हुए और प्रथम चरण के तहत 15.64 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि, ''रीवा कृषि उपज मंडी को आदर्श मंडी के तौर पर विकसित करके ए-ग्रेड मंडी बनाया जायेगा. किसानों की सुविधाओं के लिए सभी अधोसंरचना विकास के कार्य कराकर इसे सुव्यवस्थित व सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा.''
आदर्श मंडी के रूप में जानी जाएगी कृषि उपज मंडी
कृषि उपज मंडी करहिया में अयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, ''रीवा जिले में खेती का उत्पादन बढ़ रहा है. जिले में आगामी वर्षों में 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिचाई की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. जिससे उत्पादन और भी बढ़ेगा और मंडी में खाद्यान्न की आवक अधिक होने से यह ए-ग्रेड मंडी बनेगी.'' उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से रीवा की मंडी को आदर्श मंडी बनाये जाने की घोषणा की गयी थी उसी अनुक्रम में प्रथम चरण में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है.''
आज 15.64 करोड़ रुपए की लागत से कृषि उपज मंडी रीवा में आदर्श मंडी के तौर पर कराए जाने वाले कार्यों के प्रथम चरण का भूमि पूजन किया।
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) November 8, 2024
रीवा मंडी आने वाले दिनों में ए-ग्रेड की होगी तथा यहां किसानों व व्यापारियों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं, जरूरत… pic.twitter.com/PyMwyuzc6A
एक साल में सभी कार्य होंगे पूर्ण
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, ''यह सभी कार्य एक वर्ष में पूर्ण कर लिये जायेंगे. नवीन सब्जी मंडी बन जाने से किसानों को सुविधाएं तो मिलेंगी साथ ही व्यापारियों का समय भी बचने लगेगा और उनका व्यापार तीन गुना बढ़ जाएगा.'' इस दौरान उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंडी में कराये जा रहे विकास कार्यों के अतिरिक्त अन्य आवश्यक कार्य भी प्राथमिकता से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये.
- पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के आरोप से डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के छूटे पसीने! तुरंत दिए जांच के आदेश
- विंध्य में बनेगी चकाचक रोड, राजेन्द्र शुक्ला ने इन सड़कों को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें पूरी योजना
ये होंगी कृषि उपज मंडी में सुविधाएं
आयोजित कार्यक्रम में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक यंत्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि, ''प्रथम चरण में हाई राइज शेड, जल निकासी व्यवस्था, वाहन पार्किंग, कंक्रीट सड़क निर्माण, मुख्य गेट का सौन्दर्यीकरण एवं कैटल प्रोटेक्टर का निर्माण, मुख्य मार्ग पर डिवाइडर एवं गार्डन, 2 हजार में टन गोदाम निर्माण, हम्माल तुलावटी के लिए रेस्टहाउस, कार्यालय भवन की मरम्मत, "ए" तथा "बी" ब्लाक दुकानों के पीछे शेड निर्माण, मंडी प्रांगण में दो स्थानों पर वाच टावर का निर्माण कराये जाने के साथ ही जनरेटर शेड स्थापित किया जायेगा. बताया गया की कृषि उपज मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे.