भोपाल: हिंसा-बूथ कैप्चरिंग के आरोप, चक्काजाम, धरना प्रदर्शन के बीच मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग पूरी हो गई. तमाम हंगामे के बीच दोनों सीटों पर मतदाताओं ने मतदान को लेकर जमकर उत्साह दिखाया. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. बुधनी में 77.32 फीसदी और विजयपुर में 77.85 फीसदी मतदान हुआ. विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच और बुधनी में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधा मुकाबला था.
मतदाताओं ने दिखाया जोश
मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर दोपहर से मतदान प्रतिशत ने जोर पकड़ा. दोनों विधानसभा सीटों पर सुबह साढ़े 9 बजे तक कम मतदान हुआ था. सुबह साढ़े 9 बजे तक बुधनी में 16.90 फीसदी और विजयपुर में 17.86 फीसदी मतदान हुआ था. शाम 5 बजे तक बुधनी में 72.37 फीसदी मतदान हुआ. विजयपुर में 75.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 23 नवंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
2023 में हुआ था रिकॉर्ड मतदान
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बुधनी और विजयपुर दोनों सीटों पर जमकर मतदान हुआ था. बुधनी विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में 86.80 फीसदी मतदात हुआ था. इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के विक्रम मस्ताल के बीच मुकाबला था. विजयपुर विधानसभा सीट पर 2023 के चुनाव में 81.49 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में रामनिवास रावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था.
उम्मीदवार फोन से लेते रहे जानकारी
विजयपुर सीट पर प्रशासन ने अप्रिय स्थिति की आशंका को देखते हुए पहले कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा और फिर रामनिवास रावत को निगरानी में रख लिया. हालांकि बाद में प्रशासन ने दोनों उम्मीदवारों को कुछ शर्तों के साथ निगरानी से मुक्त किया गया. दोनों उम्मीदवार लगातार फोन से क्षेत्र में वोटिंग को लेकर संपर्क साधते रहे.
- रमाकांत या राजकुमार, कौन करेगा बुधनी फतह, 13 नवंबर को मतदाता लगाएंगे फैसले पर मुहर
- बुधनी-विजयपुर की सियासी फाइट में दमदार कौन? मतदाता लगाएंगे फैसले पर मुहर
अंदर वोटिंग, सीमा के बाहर बीजेपी-कांग्रेस नेता जमे
बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान कई जगह विवाद की खबरें सामने आईं. स्थानीय प्रशासन और चुनाव आयोग बीजेपी और कांग्रेस दोनों के निशाने पर रहा. वोटिंग के पहले कांग्रेस नेताओं के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में घुसने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्योपुर से विजयपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें विधानसभा क्षेत्र की सीमा के बाहर ही रोक लिया. इसके बाद बीजेपी नेता वहीं बैठ गए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, ''कांग्रेस नेता विजयपुर विधानसभा के अंदर कैसे घुसे? उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इलेक्शन कमीशन और प्रशासन कांग्रेस के दवाब में काम कर रहा है.'' उधर कांग्रेस नेता भोपाल में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ऑफिस में घंटी बजाते हुए पहुंचे.