रतलाम: रतलाम में बाइक में तेज आवाज और फटाकेदार मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. ऐसे बाइकर्स का चालान भी काटा जा रहा है और साइलेंसर्स को जब्त किया किया जा रहा है. इसके बाद भी बाइक सवार लगातार आपत्तिजनक साइलेंसर्स लगवा रहे हैं. अब पुलिस ने जब्त किए गए साइलेंसर्स को रोड पर रखा और इन पर बुलडोजर चलवाया.
तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाया तो होगी कार्रवाई
रतलाम ट्रैफिक पुलिस ने साइलेंसर्स पर बुलडोजर चललवा कर युवाओं को संदेश दिया है कि तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण और यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ रतलाम पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी. इससे पूर्व भी रतलाम पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाने की कारवाई की थी. बता दें कि ये वही साइलेंसर है जो नियमों के विपरीत मोटरसाइकिलों में लगाए गए थे. जिनसे अलग-अलग तरह की आवाजें निकाल कर बाइक सवार ध्वनि प्रदूषण के साथ सड़क हादसो को निमंत्रण देते थे.
- शिवपुरी में फटफट कर नहीं चल पाएंगे बुलेट सवार, पुलिस ने साइलेंसरों पर चलाए रोड रोलर
- नर्मदापुरम में कानफोड़ू वाहन साइलेंसरों को रोलर से रौंदा, ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रोड पर रखे साइलेंसर और चलवा दिया रोड रोलर
पुलिस ने बकायदा रोड पर इन साइलेंसर रखा और इन पर रोडरोलर चलवा दिया, जिसे आते-जाते कई राहगीरों ने भी देखा. ट्रैफिक पुलिस ऐसी दुकानों और बाइक मोडिफिकेशन शॉप पर भी कार्रवाई करेगी जहां पर तेज आवाज करने वाले साइलेंसर बाइक में लगाए जाते हैं. कार्रवाई के तहत 100 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसर नष्ट किए गए. ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय ने बताया "स्पष्ट संदेश है कि जो भी नियमों के विपरीत बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाएगा, उसके खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी. उन पर चालानी कार्रवाई भी की गई है."