नवादा:बिहार के नवादा में खखंदुआ पत्थर खदान क्षेत्र में एक संवेदक के कर्मी विनोद सिंह की हत्या के मामले में थाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार पर कार्रवाई की गाज गिरी है. उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले में मृतक के परिजन सहित हिसुआ के पूर्व बीजेपी विधायक अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने वहां के थानाध्यक्ष पर विनोद के जिंदा रहते फर्द बयान नहीं लेने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे.
पत्थर खदान के कर्मी की बेरहमी से पिटाई में हुई थी मौत: खखंदुआ की घटना और इसके बाद कार्यों में लापरवाही के मामले में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. यह भी सूचना है कि उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है. फिलहाल, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अकबरपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी को थाली थाना का प्रभार दिया गया है. यहां के थानाध्यक्ष विकास कुमार अवकाश पर चल रहे थे. ऐसे में ललन कुमार के जिम्मे प्रभार था.
"चार लोगों को नामजद किया है और इस मामले में जो लोग हैं उनपर जिला प्रसाशन कार्रवाई करे. खखंदुआ पत्थर खदान क्षेत्र में संवेदक के कर्मी विनोद सिंह की हत्या हुई है. उन्हें लाठी -डंडे से बेहरमी से पिटाई की गई है. तीन दिन बाद उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. अब जल्द से जल्द आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर कार्रवाई करे. मृतक के परिजन काफी परेशान है. यह घटना पूर्व में कार्यरत लोगों द्वारा दिया गया है."-अनिल सिंह, पूर्व विधायक, बीजेपी
नवादा में कर्मी की बेरहमी से पिटाई:बताया जाता है कि खखंदुआ पहाड़ी का कुछ हिस्सा नालंदा जिले के पटेल एग्रो नामक कंपनी को पत्थर उत्खनन के लिए आवंटित हुआ है. वहां खनन का काम शुरू करने के पूर्व क्रशर प्लांट लगाने का काम चल रहा है. इस प्लांट की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी का काम पास के नाद गांव के विनोद सिंह किया करते थे. शुक्रवार की रात विनोद सिंह अपने ड्यूटी पर थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट किया.
केस दर्ज कर पुलिस कर रही जांच:गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल नवादा लाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर संस्थान रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें अपोलो अस्पताल पटना ले गए, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई. इस मामले में कुछ हमलावरों मुन्ना यादव, सुधीर यादव, महेश यादव, कपिल यादव, कारू यादव सहित अन्य के नाम सामने आए हैं. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूर्व विधायक के नजदीकी था मृतक : मृतक व उनका परिवार भाजपा नेता व हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह के काफी नजदीकी थे. मौत की खबर के बाद रविवार की रात को ही वे सदर अस्पताल पहुंच गए थे. सोमवार को भी पोस्टमार्टम के वक्त सदर अस्पताल में मौजूद थे. पूर्व विधायक के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता सहित भाजपा के कई नेता भी पोस्टमार्टम होने तक सदर असप्ताल में डटे हुए थे. घटना से लोगों में आक्रोश है.