इंदौर:देशभर में आज से 10 दिन गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. खजराना गणेश की बात की जाए तो यहां भगवान गणेश का 3 करोड़ रुपये के स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें सवा लाख मोदक का भी भोग लगाया गया है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा हुआ है.
खजराना गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार
गणेश उत्सव की शुरुआत होते ही खजराना गणेश मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. खजराना गणेश मंदिर को फूलों से पूरी तरीके से सजाया गया है तो वहीं गर्भ गृह में मौजूद भगवान गणेश का आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया है. इस दौरान खजराना गणेश और माता रिद्धि-सिद्धि को सोने का मुकुट पहनाया गया है. जहां खजराना गणेश ने 3 करोड़ रुपये कीमत का स्वर्ण मुकुट और कानन-कुंडल से उनका श्रृंगार किया गया है तो वहीं माता रिद्धि-सिद्धि का भी श्रृंगार इसी तर्ज पर किया गया है. इसी तरह से प्रातः काल में भगवान गणेश की आरती कर उन्हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया है. ऐसी मान्यता है कि खजराना गणेश मंदिर के प्रांगण में ही गोबर का स्वास्तिक बनाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.
ये भी पढ़ें: |