राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल पुलिस ने 5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, पीड़िता को धमका कर किया था दुष्कर्म - Rape Accused Arrested - RAPE ACCUSED ARRESTED

खैरथल के कोटकासिम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एक पीड़िता से दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी के दोस्त ने भी पीड़िता से दुष्कर्म किया. वह अभी फरार है.

Rape Accused Arrested
5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 4:34 PM IST

खैरथल: जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र में पीड़ित को डरा धमका कर दुष्कर्म करने के मामले के आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश परमानंद को गिरफ्तार किया है. मामले में एक बदमाश कृष्ण उर्फ लड़े निवासी खेड़ा अभी फरार है.

कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि आरोपी परमानंद पीड़िता को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील फोटो खींच ली. साथ ही बार-बार उसका शोषण करता रहा. इस दौरान अपने साथी कृष्ण उर्फ लादेन पुत्र हरचंद गुर्जर को पीड़िता से मिलवाया. जिस पर दोनों ने उसके साथ बार-बार संबंध बनाए और फिर जान से मारने की धमकी देकर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया.

पढ़ें:पांच बच्चों की मां को एक युवक ने बनाया हवस का शिकार, केस दर्ज होते ही फरार - Rape in Dholpur

मामले की गंभीरता को देखते हुए खैरथल जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बदमाश परमानंद को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही फरार आरोपी कृष्ण लादेन की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. पकड़े गए आरोपी परमानंद यादव उर्फ परमौली पुत्र बीरबल यादव से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है. फरार चल रहा बदमाश कृष्ण लादेन पर कई मामले दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details