खगड़ियाःबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं और एक-दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं. खगड़िया दौरे पर आए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू एंड फैमिली पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किसे सत्ता में लाना है.
'अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के प्रतीक':डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव हुआ तो आपने देखा कि बिहार में 30 सीटों पर NDA के प्रत्याशियों की जीत हुई. 75 परसेंट रिजल्ट है और उनको तो 9 सीट मिली हैं. बिहार की जनता जानती है कि किसको वोट देना है.
"लालूजी एक ही चीज के प्रतीक हैं, अपराधियों के प्रतीक हैं, गुंडागर्दी के प्रतीक हैं, भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. उनके 15 साल के राज्य में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ, ये बिहार की जनता ने अच्छी तरह देखा है."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाईंः सम्राट चौधरी ने जहां लालू प्रसाद पर हमला बोला वहीं नीतीश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमारजी के नेतृत्व में काम हो रहा है.सात निश्चय पार्ट-2 चल रहा है. जो योजना यहां पूरी नहीं हो पाई हैं, उसको लेकर हमने जिला प्रशासन से कहा है कि तेजी से इसको आगे बढ़ाएं.