लखनऊ:केजीएमयू के डॉक्टरों ने लिवर फेल मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है. गंभीर अवस्था में मरीज को निजी अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया गया था. यहां ट्रॉमा वेंटिलेटर यूनिट (टीवीयू) के डॉक्टरों ने इलाज कर मरीजों को नई जिंदगी दी है.
बता दें कि अमेठी निवासी 30 वर्षीय युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. साथ ही पेट में सूजन आ गई. परिजन मरीज को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने जांच की. करीब डेढ़ माह मरीज को भर्ती रखा. तबीयत में सुधार न होने पर मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया गया. गंभीर अवस्था में परिजन मरीज को लेकर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. मरीज को टीवीयू में भर्ती किया गया.
इसे भी पढ़ें -हेल्थ न्यूज: पेट फूल रहा था, जांच में निकला दुनिया का 30वां ट्यूमर का दुर्लभ मामला, 8 किलो वजन, ऐसे मिली निजात - LUCKNOW NEWS
जांच में पता चला कि मरीज का लिवर फेल हो गया है. अल्टर्ड सेंसोरियम (होशोहवास खो जाना), दिमागी सूजन, प्लेटलेट्स की कमी और शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था. इसकी वजह से ब्लड प्रेशर कम हो गया था. आनन-फानन मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.