लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन कहर मचा रहा है. हिमाचल प्रदेश में बीते 5 दिनों में कई जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आई है. जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 45 लोग लापता है. वहीं, लाहौल स्पीति में बादल फटने के बाद आज (5 अगस्त) सुबह उदयपुर के साथ लगते धंधल नाले में भी बाढ़ आ गई. जिसके चलते केलांग से उदयपुर सड़क मार्ग गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल के धंधल नाले में आई अचानक बाढ़ से केलांग-उदयपुर रोड पर यातायात बंद है. रोड बंद होने की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, सड़क बंद होने के चलते दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा, "सुबह के समय अचानक नाले में बाढ़ आ गई और नाले का मलबा पुल के ऊपर से बहने लगा. जिसके चलते मलबे से पुल गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गया है. बीआरओ के अधिकारी मशीनरी लेकर मौके पर पहुंच चुके हैं. अब सड़क बहाली का कार्य जारी है. जल्द ही सड़क को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा".
गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा की वजह से जीवन अस्त व्यस्त है. वहीं, लाहौल घाटी में सब्जियों का सीजन चल रहा है और बाहरी राज्यों से भी व्यापारी यहां पर सब्जी खरीदने के लिए आए हुए हैं. ऐसे में इस पुल पर गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से सब्जियों की गाड़ियां भी दोनों जाम में फंसी हुई है.
ये भी पढ़ें:रामपुर के डकोलड़ में बरामद हुए दो शव, पुलिस कर रही शिनाख्त