झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चार महीने से बिना टीम के कप्तान बने हैं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश! जानिए नई टीम की घोषणा पर क्या दिया बयान - CONGRESS NEW COMMITTEE

नए साल में झारखंड कांग्रेस अपनी नई कमेटी की घोषणा कर सकती है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इस बारे में बयान दिया है.

Jharkhand Congress New Committee
कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश साहू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 6:13 PM IST

रांची :कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 16 अगस्त 2024 को झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बदल कर उनकी जगह केशव महतो कमलेश के हाथों में झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी. केशव महतो कमलेश के हाथों प्रदेश की कमान आये साढ़े चार महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी नहीं बनाई गई है. प्रदेश स्तर पर उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव से लेकर तमाम पदाधिकारियों के पद खाली पड़े हैं.

नए साल में बनेगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी!

विधानसभा चुनाव 2024 की वजह से केशव महतो कमलेश ने मीडिया विभाग की पूर्व चली आ रही कमेटी को ही काम करने के लिए निर्देश दिए गए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यालय प्रभारी में बदलाव कर अभिलाष साहू को इसकी जिम्मेदारी तो सौंपी, पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं कर पाएं. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल में प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम की घोषणा कर सकते हैं.

कांग्रेस की नई कमेटी गठन के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित नेताओं के बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जल्द होगी नई टीम की घोषणा- प्रदीप

इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रदीप बलमुचू ने कहा कि इस महीने में ही नई कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां से प्रदेश अध्यक्ष अपने संभावित टीम के सदस्यों के नाम की लिस्ट आलाकमान को भेजेंगे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जाती है.

योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को मिले जगह

झारखंड राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता जगदीश साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा जल्द करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता जगदीश साहू कहते हैं कि पार्टी की प्रदेश कमेटी में योग्य और पार्टी के प्रति समर्पित नेताओं को जगह मिलनी चाहिए.

जल्द बनाएंगे टीमः केशव महतो

अभी तक अपनी टीम बनाने में असफल रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह बिना टीम के काम कर रहे हैं. सभी के सहयोग से वह पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक पीसीसी 2 की कमेटी बनाने की बात है, जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जल्द ही वह पूरी टीम बना लेंगे. केशव महतो कमलेश ने कहा कि अपनी टीम गठन में वह "जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी" के राहुल गांधी के फार्मूले को केंद्र में रख कर टीम बनाएंगे.

शुरू हो गई है प्रक्रिया-राकेश सिन्हा

कांग्रेस की नई प्रदेश कमेटी के गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि अब चुनाव और सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए साल में नए सिरे से पार्टी के प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड कांग्रेस का आंदोलन, मणिपुर समेत अन्य मुद्दों पर राजभवन मार्च करेंगे पार्टी नेता - JHARKHAND CONGRESS

झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलहः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग! - Jharkhand Congress Inner Politics - JHARKHAND CONGRESS INNER POLITICS

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का बयान- आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही भाजपा - Keshav Mahato Kamlesh - KESHAV MAHATO KAMLESH

ABOUT THE AUTHOR

...view details