रांची :कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 16 अगस्त 2024 को झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बदल कर उनकी जगह केशव महतो कमलेश के हाथों में झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी. केशव महतो कमलेश के हाथों प्रदेश की कमान आये साढ़े चार महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी नहीं बनाई गई है. प्रदेश स्तर पर उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव से लेकर तमाम पदाधिकारियों के पद खाली पड़े हैं.
नए साल में बनेगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी!
विधानसभा चुनाव 2024 की वजह से केशव महतो कमलेश ने मीडिया विभाग की पूर्व चली आ रही कमेटी को ही काम करने के लिए निर्देश दिए गए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यालय प्रभारी में बदलाव कर अभिलाष साहू को इसकी जिम्मेदारी तो सौंपी, पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं कर पाएं. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल में प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम की घोषणा कर सकते हैं.
जल्द होगी नई टीम की घोषणा- प्रदीप
इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रदीप बलमुचू ने कहा कि इस महीने में ही नई कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां से प्रदेश अध्यक्ष अपने संभावित टीम के सदस्यों के नाम की लिस्ट आलाकमान को भेजेंगे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जाती है.
योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को मिले जगह
झारखंड राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता जगदीश साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा जल्द करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता जगदीश साहू कहते हैं कि पार्टी की प्रदेश कमेटी में योग्य और पार्टी के प्रति समर्पित नेताओं को जगह मिलनी चाहिए.
जल्द बनाएंगे टीमः केशव महतो