उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश के हालात पर बोले केरल के राज्यपाल, किसी को भी खुदा बनने की कोशिश नहीं करना चाहिए - GOVERNER ARIF MOHAMMAD KHAN

शाहजहांपुर में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि एक दिन जुल्म का होगा अंत

Etv Bharat
शाहजहांपुर में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 7:01 PM IST

शाहजहांपुर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर शाहजहांपुर पहुंचे. जहां वो विनोबा सेवा आश्रम में आयोजित गीता जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म की इंतेहा हो गई है. उन्होंने कहा कि किसी को भी खुदा बनने की कोशिश नहीं करना चाहिए और एक दिन इस जुल्म का अंत होगा.

जिले के बरतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम में गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से गीता के बताए पर रास्ते पर चलने की अपील की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांधीवादी विचारों से जुड़े लोग पहुंचे थे.

गीता जयंती समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं मीडिया से बातचीत में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर बोलते हुए कहा कि वहां आजादी के बाद से ही अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ है. 1971 में भारत में बांग्लादेश को आजादी दिलाई लेकिन अल्पसंख्यकों को बांग्लादेश में कभी भी आजादी नहीं मिली. लेकिन मौजूदा वक्त में अत्याचार चरम पर है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी खुदा बनने की कोशिश ना करें और वह वक्त दूर नहीं जब अत्याचार का अंत जरूर होगा.

अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन

आगरा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले और अत्याचार को लेकर देशभर के हिंदुवादी संगठन आक्रोशित हैं और रोजाना जगह जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. बुधवार को आगरा कलेक्ट्रेट ​परिसर में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद पीएम मोदी के नाम का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा. साथ ही कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हमें बांग्लादेश में भेजा जाए. जिससे हम वहां की बहू और बेटियों को सही सलामत यहां ला सकें.

हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने निकाली हिंदू जनाक्रोश रैली
गोरखपुर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यों पर हो रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में बुधवार को गोरखपुर में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने विशाल हिंदू जनाक्रोश रैली नकाली. महाराणा प्रताप इंटर कालेज से शुरू हुई ये रैली शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरी. जनाक्रोश रैली से पूर्व जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें धार्मिक संगठनों के लोगों ने संबोधित किया. वहीं जनाक्रोश रैली मंडलायुक्त कार्यालय पहुंची जहां पर मंडलायुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया.

यह भी पढ़ें :बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ यूपी में आक्रोश; जगह-जगह सड़कों पर उतारे हजारों लोग, सरकार से हस्तक्षेप की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details