नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में दिल्ली में जो सरकार चली है उसने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया. आज मैं पूरे देश और दिल्ली के लोगों के सामने एक विनती करने आया हूं कि झूठे केजरीवाल को नई दिल्ली से भगाने के लिए मेरे साथ जुड़ें. 11 साल में यमुना इतनी गंदी हो गई है कि नौ मीटर तक उसमें सिल्ट जम गई है. लेकिन केजरीवाल ने यमुना सफाई के लिए कुछ नहीं किया.
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि जहां कोई नदी होती है वहां पूरा शहर बस जाता है. दिल्ली में 28 किलोमीटर में यमुना बहती है लेकिन उसकी हालत दयनीय हो गई है. दिल्ली में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल है. केजरीवाल ने पिछले 11 साल में प्रदूषण कम करने के लिए कुछ नहीं किया.
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि केजरीवाल ने नई दिल्ली में ही करोड़ों रुपए की लागत से एक स्मॉग टावर बनाया था, वह भी बंद पड़ा है. केजरीवाल ने झूठ बोल बोल कर पंजाब में भी अपनी सरकार बना ली. लेकिन, अब इनका यह खेल ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. दिल्ली की जनता सब जान चुकी है. अब इस बार के चुनाव में हम इन्हें नई दिल्ली से भी हराकर भगाएंगे और दिल्ली से इनकी सरकार को भी उखाड़ फेंकेंगे.