दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल ने जेल में अपने वकील से ज्यादा समय मिलने की अनुमति मांगी - CM ARVIND KEJRIWAL - CM ARVIND KEJRIWAL

CM ARVIND KEJRIWAL: दिल्ली के गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में अपने वकील से ज्यादा समय मिलने की अनुमति मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 9:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर अपने वकील से ज्यादा समय तक मिलने देने की अनुमति देने की मांग की है. केजरीवाल की इस याचिका पर 5 अप्रैल को सुनवाई होगी.

केजरीवाल ने याचिका में कहा है कि अपने खिलाफ देश भर में दायर मुकदमों की तैयारी करने के लिए जेल में अपने वकील से ज्यादा समय की जरूरत है. इन मुकदमों की तैयारी के लिए उन्हें वकील के साथ ज्यादा समन बिताने की जरूरत है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने हफ्ते में दो बार वकील से मिलने की अनुमति दी है, ये उनके लिए पर्याप्त नहीं है. केजरीवाल ने अपने वकील से हफ्ते में पांच बार मिलने की अनुमति मांगी है.

ये भी पढ़ें-के. कविता की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

बता दें कि 1 अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत के दौरान भगवतगीता, रामायण और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड नामक पुस्तक पढ़ने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने केजरीवाल को घर का भोजन और जेल में कुर्सी और मेज उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी.

कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को निर्देश दिया था कि वे दिल्ली के सीएम केजरीवाल को एक इलेक्ट्रिक केतली, मेज और कुर्सी उपलब्ध कराएं. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को ये भी निर्देश दिया कि वे केजरीवाल के वकील को उन्हें जेल मैन्युअल उपलब्ध कराने की अनुमति दें. दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को देर शाम पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें-जेल से रिहाई के बाद संजय सिंह का भाषण से कार्यकर्ताओं में उत्साह की संजीवनी देने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details