बस्तर : छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र लोकसभा क्रमांक 10 बस्तर में हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद है. मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षा की दृष्टि से बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिसकी सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ स्थानीय जिला बल कर री है. इसके अलावा भी सभी पार्टियों के नेता भी ईवीएम सुरक्षा पर निगरानी रखे हुए हैं. फिर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.ताजा मामले में बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
कवासी लखमा ने लगाए गंभीर आरोप :कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने सुरक्षाबलों पर ईवीएम में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.जिसकी शिकायत भी निर्वाचन आयोग से की गई है. पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. फिर भी उसमें छेड़छाड़ की गई है.