कबीरधाम में नहीं थम रहे सड़क हादसे, पेड़ से टकराई जा भिड़ा ट्रक, एक की मौत - रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30
कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया है. नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया है. हादसे में एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. वहीं चिल्फी घाटी के खाई में गिरी ट्रक को निकालने की वजह से रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में पांच घंटे से जाम लगा है.
चिल्फी घाटी खाई में गिरी ट्रक को निकालने का काम जारी
कबीरधाम: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती कबीरधाम जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में पगवाही गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराया है. हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई है, जबकि ड्रायवर गंभीर रूप से घायल है. वहीं 1 मार्च को ट्रेलर चिल्फी थाना क्षेत्र के नागमोरी घाटी स्थित खाई में जा गिरा था. आज उस ट्रेलर और उसमें लोडेड लोहे के एंगल को निकाला जा रहा है. जिसके चलते नेशनल हाईवे 30 में आवागमन बाधित है.
ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत: कबीरधाम जिले के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में पगवाही गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों की सूचना पर चिल्फी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
लगभग 12 बजे सूचना मिली की पगवाही के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक गंभीर अवस्था में स्टेरिंग में फंसा हुआ था और परिचारक की मौत हो गई थी. दोनों को बहार निकाला गया है. - उमेश देशमुख, टीआई, चिल्फी थाना
कंडक्टर की मौत, ड्रायवर घायल: हादसे में परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रुप से घायल है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कंडक्टर के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी भेजा है. बताया जा रहा है कि ट्रक दिल्ली से माल लोड कर विशाखापट्टनम जा रही थी. मृतक मुरैना का रहने वाला था. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खाई में गिरी ट्रक का रेस्क्यू जारी: चिल्फी थाना प्रभारी उमेश देशमुख ने बताया, "01 मार्च की रात गुजरात से छत्तीसगढ़ के धमधा लोहे के एंगल ले जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर चिल्फी घाटी के खाई में गिर गई थी. दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका इलाज बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. वहीं आज सोमवार को ट्रेलर और एंगल को खाई से निकाला जा रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन और लोहे के एंगल को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला जा रहा है. सुरक्षा के नजरिये से आवागमन रोका गया है. इस वजह से नेशनल हाइवे में लम्बा जाम लगा हुआ है. बहुत जल्द काम खत्म हो जाएगा और आवागमन संचालित होने लगेगी. - उमेश देशमुख, टीआई, चिल्फी थाना
आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से कवर्धा जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. पुलिस द्वारा लागातार लोगों को जागरूक किया जाता रहा है, लेकिन लोग भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे. इस वजह से जिले में आये दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.