कवर्धा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह, सुबह 7 बजे से लगी लाइन - Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024
Rajnandgaon Lok Sabha constituency, Chhattisgarh Lok Sabha Election, Election 2024, Phase 2 Live Updates छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा में सुबह से लोग वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे हुए हैं. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी सुबह वोट डाला है.
कबीरधाम: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान चल रहा है. कबीरधाम जिले में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे के बाद से मतदान केंद्र में लोग वोट करने के लिए जुट रहे हैं.
मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी
मतदान को लेकर लोगों में उत्साह: आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में कैद हो रही है. कवर्धा में मतदान कराने ईवीएम मशीन की सील बंद प्रक्रिया पूरी की गई. सुबह 6 बजे से लोग लाइन लगाकर वोटिंग शुरु होने का इंतेजार कर रहे थे. जिसके बाद सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु की गई. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने डाला वोट : डिप्टी सीएम विजय शर्मा मतदान करने कवर्धा के पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बीच ईटीवी भारत से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों में बीजेपी की जीत का दावा किया है.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने डाला वोट
अभिषेक सिंह ने किया मतदान: इस बीच राजनांदगांव से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया. इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी वोट डाला
804 मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी: कबीरधाम जिले में 804 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 06 लाख 53 हजार 438 है. महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 28 हजार 83 और पुरुष मतदाता की संख्या 3 लाख 25 हजार 353 है. वहीं कबीरधाम जिले में 54 संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला:राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संतोश पांडे को प्रत्याशी बनाया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संतोश पांडे को बीजेपी ने दोबारा मौका दिया है. जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में दोनों दिग्गज नेताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है.