रायपुर: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस अक्सर सरकार को घेरती रही है. रविवार की रात राजेंद्र नगर थाना इलाके में बदमाशों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मारपीट करने वाले दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाई. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मारपीट के दौरान एक युवक बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में घुस गया. दूसरे गुट के गुंडे उसका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए. दुकान के भीतर मारपीट होता देख दुकान में मौजूद कस्टमर यहां वहां भागते नजर आए.
बदमाशों का तांडव: पुलिस के मुताबिक ऑटो रिक्शा को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ा. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 से 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों गुटों की ओर से अभी तक घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत नहीं होने के चलते अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है.
रविवार की रात 9 से साढ़े 9 बजे के बीच दो पक्षों के बीच ऑटो को लेकर विवाद हुआ. विवाद काशीराम नगर इलाके में हुआ था. विवाद बढ़ते ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. दूसरा पक्ष अपनी जान बचाने के लिए पास के दुकान में घुस गया. दूसरे पक्ष ने दुकान में घुसकर मारपीट की. हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है. :जितेंद्र ताम्रकार, थाना प्रभारी,राजेंद्र नगर
विवाद के पीछे ऑटो रिक्शा: पूरे विवाद के पीछे ऑटो रिक्शा वजह बनी है. माना जा रहा है कि ऑटो को लेकर ही दोनों पक्ष आपस में भिड़े. रायपुर में लगातार बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर पुलिस एक्शन ले रही है. इन सबके बावजूद गुंडे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.