बालोद : जिले में वनरक्षक के 20 पदों के लिए सीधी भर्ती की शुरुआत हो चुकी है. जिले के स्वर्गीय सरयू प्रसाद अग्रवाल में वन विभाग ने प्रतिभागियों के लिए पूरी तैयारी की है. यहां पर अलग-अलग श्रेणियां में इवेंट रखे गए हैं. आपको बता दें कि 20 वनरक्षक के पद के लिए 10700 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन्हीं संख्या के हिसाब से यहां पर व्यवस्थाएं वन विभाग ने की है. आने वाले 5 दिनों तक यहां पर वनरक्षक की भर्ती परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस दौरान एक साथ 1500 अभ्यर्थियों को एंट्री मिलेगी. जो विशेष रूप से शारीरिक दक्षता के लिए होगी. इससे पहले ये परीक्षा दुर्ग में आयोजित होती थी.लेकिन पहली बार बालोद जिले में इवेंट आयोजित किए गए हैं.
वन विभाग ने तैयारियां की पूरी : आपको बता दें कि इस वनरक्षक भर्ती के लिए पिछले सप्ताह से वन विभाग की टीम मैदान को अभ्यर्थियों के हिसाब से दुरुस्त करने में जुटी हुई थी. स्वर्गीय सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में यह तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. वनरक्षक भर्ती का महासंगम शुरू होने वाला है. यहां पर दुर्ग और बालोद जिले के प्रतिभागी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इस भर्ती में हर इवेंट की जैसे दौड़, गोला फेक, लंबीकूद की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसके लिए कैमरे भी लगा दिए गए हैं. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 200, 800 मीटर की दौड़, लंबीकूद और गोला फेंक होगा. वनरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने लगभग 200 से अधिक बालोद और दुर्ग वन विभाग के साथ सुरक्षा टीम भी तैनात रहेगी. अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं.
लापरवाही को लेकर कोई जगह नहीं : वन विभाग ने इस परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया है. किसी भी तरह की लापरवाही यहां पर नहीं हो सकती. इसीलिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वन विभाग के साथ सुरक्षा टीवी तैनात रहेगी और विशेष गाइडलाइन अभ्यर्थियों के लिए जारी किया गया है वन मंडल अधिकारी मंडल अधिकारी सहित प्रशासन की टीम भी यहां पर समय-समय पर मॉनिटरिंग करती रहेगी.