कवर्धा: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चल रही है. बड़ी संख्या में किसान अपना धान बेचने के लिए सोसायटियों में पहुंच रहे हैं. जिन किसानों की फसल कटने के बाद खलिहान में रखी है वो उसे जल्दी जल्दी बेचने के लिए तैयार कर रहे हैं. कवर्धा के बरेड़ा गांव में भी धान मिंजाई का काम तेजी से चल रहा है. सोमवार को धान मिजाई के दौरान थ्रेसर मशीन में महिला किसान का शरीर फंस गया. थ्रेसर की चपेट में आने से महिला किसान की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
थ्रेसर की चपेट में आकर महिला की मौत: घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिला किसान थ्रेसर की मदद से धान मिंजाई कर रही थी. धान मिंजाई के दौरान थ्रेसर के पट्टे में महिला की साड़ी फंस गई. महिला जबतक कुछ समझ पाती, खुद को बचाने की कोशिश करती तबतक उसका शरीर मशीन की चपेट में आ गया. हादसे में मौके पर ही महिला किसान ने दम तोड़ दिया. महिला किसान की मौत के बाद उसके परिवार और गांव में मातम का माहौल है.
हादसे के बाद गम में परिवार: महिला की मौत के बाद परिवार के लोग दुखी हैं. पुलिस का रेंगाखार पुलिस थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा का कहना है कि हादसे में महिला की मौत हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया है. किसानों से हमेशा ये कहा जाता है कि थ्रेसर मशीन जहां पर चल रहा हो वहां ऐहतियात बरता जाना चाहिए. बच्चों को भी वहां से दूर रखना चाहिए. थ्रेसर मशीन के पास काम करने वाले किसानों को ढीले ढाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.