कवर्धा : छत्तीसगढ़ में सावन के पवित्र महीने में शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. कवर्धा जिले के भोरमदेव में भी सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.लिहाजा इसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुट चुका है. सावन के पहले सोमवार बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक 18 किलोमीटर की पदयात्रा श्रद्धालु करते हैं.जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर ट्रस्ट, बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा है.
सुझाव लेकर अफसरों को दिए दिशा निर्देश :बैठक में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए सभी से एक-एक करके सुझाव लिए. इस दौरान कलेक्टर ने पदयात्रियों के लिए जगह-जगह चिकित्सकिय सुविधा, पानी, शरबत, बैठने की व्यवस्था और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के सुझाव लेकर संबंधित अफसरों से निर्देश दिए.कलेक्टर ने भोरमदेव मंदिर स्थल और पदयात्रा मार्ग का निरिक्षण किया.