उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा भइया से मिलने पहुंचे कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर, आधे घंटे तक हुई बातचीत - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने कुंडा विधायक राजा भैया (lok sabha election 2024) से मुलाकात की. दोनों के बीच आधे घंटे की बातचीत हुई है.

राजा भइया से मिलने पहुंचे कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर
राजा भइया से मिलने पहुंचे कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:42 PM IST

कौशांबी :जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मंगलवार को कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने मुलाकात की है. प्रतापगढ़ के बेती में हुई इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

कौशांबी लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. इसी के बीच सभी पार्टियां अपना-अपना दमखम दिखाने के लिए जुटी हुई हैं. मंगलवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मिलने के लिए कौशांबी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान के साथ मिलने प्रतापगढ़ के बेती स्थित आवास पहुंचे. मंगलवार को बेती महल पहुंचकर उन्होंने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि राजा भैया अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजा भैया और गृहमंत्री अमित शाह से बेंगलुरू में मुलाकात हुई थी. तब से भाजपा को समर्थन देने के कयास लग रहे थे लेकिन, गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में राजा भैया मंच पर दिखाई नहीं दिए. इसके बाद मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के साथ मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा यह भी है कि शाम करीब 7 बजे एक बैठक के बाद कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.

यह भी पढ़ें : BJP के मंच से वोट मांगेंगे राजा भइया, धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी भी थाम सकते हैं भाजपा का दामन! - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को राजा भैया का साथ मिलना आसान नहीं, मानी जा रही ये सियासी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details