कौशांबी :जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मंगलवार को कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने मुलाकात की है. प्रतापगढ़ के बेती में हुई इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
कौशांबी लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. इसी के बीच सभी पार्टियां अपना-अपना दमखम दिखाने के लिए जुटी हुई हैं. मंगलवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मिलने के लिए कौशांबी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान के साथ मिलने प्रतापगढ़ के बेती स्थित आवास पहुंचे. मंगलवार को बेती महल पहुंचकर उन्होंने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि राजा भैया अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं.