कटनी: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता संजय सत्येन्द्र पाठक के आधार कार्ड में पता बदलने को लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने टिप्पणी करते हुए प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए थे. इस मामले पर अब संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा, '' मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जन-जन की सुरक्षा के करने के लिए सशक्त और सक्षम है. विपक्ष विशेष तौर पर कांग्रेस को इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.''
संजय पाठक ने कांग्रेस पर बोला हमला
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने कहा, ''मेरे आधार कार्ड में पता बदलने को लेकर जैसे ही जानकारी सामने आई, मैंने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक नागरिक होने की वजह से शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए पता बदलने या इस षड्यंत्र में शामिल लोगों की जानकारी हासिल कर ली है. जल्द ही कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी. चूंकि मैं एक जिम्मेदार नागरिक होने और जनप्रतिनिधि होने के कारण इस मामले पर गम्भीर हुआ. मेरे खिलाफ पूर्व में ऐसे षड्यंत्र किए जा चुके हैं. लिहाजा आधार कार्ड में पता बदलने के बारे में मैंने अपनी सरकार, अपनी पार्टी और अपने प्रशासन को अवगत कराया. ताकि मेरे साथ घटी इस घटना के बाद कोई इसका गलत उपयोग न करने पाए. साथ ही किसी और के साथ ऐसा न हो. मामला संज्ञान में आते ही प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार ने इसे संजीदगी से लिया. मुझे अपनी जान का खतरा नहीं है और मैं अपनी व अपनी जनता की सुरक्षा के लिए स्वयं ही सक्षम हूं.''
ये भी पढ़ें: |