मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब के विधायक बने संजय पाठक! रातों रात बदल गया विधानसभा क्षेत्र, जानिये माजरा - MLA AADHAAR CARD TAMPERING

कटनी के विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ हुई है. विधायक ने कलेक्टर सहित एसपी से मामले की शिकायत की.

Vijayraghavgarh mla Aadhaar card tampering
आधार कार्ड में संजय पाठक का एड्रेस बदला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 6:37 PM IST

कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से भाजपा विधायक संजय पाठक की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला समाने आया है. आरोप है कि संजय पाठक के आधार कार्ड के एड्रेस विजयराघवगढ़ को बदलकर उसे पंजाब मोहाली का बता दिया गया है. जानकारी लगते ही विधायक ने प्रकरण की सूचना कलेक्टर दिलीप कुमार से लेकर एसपी अभिजीत रंजन को देते हुए शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संजय पाठक ने लगाए साजिश के आरोप
विधायक संजय पाठक ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि, ''मेरे कटनी, जबलपुर और भोपाल वाले निवास में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा निगरानी की जा रही थी. वहीं, अब आधार कार्ड का एड्रेस बदलने से उसका दुरुपयोग किया जा सकता है. लेकिन कटनी पुलिस का धन्यवाद जिन्होंने पता लगा लिया है कि दिल्ली के व्यक्तियों द्वारा पूरे कारनामे को अंजाम दिया है. लेकिन मैं एसपी कटनी से निवेदन करूंगा कि मेरे आधार कार्ड में डाले फर्जी एड्रेस पर जाकर जांच करें.''

संजय पाठक के आधार कार्ड से छेड़छाड़ (ETV Bharat)

Also Read:

कैलाश विजयवर्गीय का X एकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डाली क्रिप्टो करंसी की लिंक

ढाबे पर करोड़पति विधायक ने बनाई चाय, चुस्कियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष करने लगे तारीफ

पन्ना में फ्रॉड के आरोप में अंतरराष्ट्रीय गैंग के 5 लोग गिरफ्तार, दुबई से संचालित होता है ग्रुप

दिल्ली के युवक को किया ट्रेस
संजय पाठक ने कहा कि, ''अब मैं घर के बाकी सदस्यों के आधार कार्ड की भी जांच करवा रहा हूं, ताकि पता चल सके कि कहीं उनके आधार कार्ड के साथ कोई बदलाव नहीं किया हो.'' पूरे मामले पर कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि, ''विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक से मिली शिकायत पर जांच शुरु की. आधार कार्ड में बदलाव करने वालोंं को पता लगाया गया. दिल्ली में एक युवक के कंप्यूटर का आईपी एड्रेस ट्रेस कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.''

Last Updated : Oct 9, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details