कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से भाजपा विधायक संजय पाठक की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला समाने आया है. आरोप है कि संजय पाठक के आधार कार्ड के एड्रेस विजयराघवगढ़ को बदलकर उसे पंजाब मोहाली का बता दिया गया है. जानकारी लगते ही विधायक ने प्रकरण की सूचना कलेक्टर दिलीप कुमार से लेकर एसपी अभिजीत रंजन को देते हुए शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संजय पाठक ने लगाए साजिश के आरोप
विधायक संजय पाठक ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि, ''मेरे कटनी, जबलपुर और भोपाल वाले निवास में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा निगरानी की जा रही थी. वहीं, अब आधार कार्ड का एड्रेस बदलने से उसका दुरुपयोग किया जा सकता है. लेकिन कटनी पुलिस का धन्यवाद जिन्होंने पता लगा लिया है कि दिल्ली के व्यक्तियों द्वारा पूरे कारनामे को अंजाम दिया है. लेकिन मैं एसपी कटनी से निवेदन करूंगा कि मेरे आधार कार्ड में डाले फर्जी एड्रेस पर जाकर जांच करें.''
Also Read: |