मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की तेज रफ्तार के आगे युवक हार गया जिंदगी की रेस, दीवार तोड़ कर रौंदा, दर्दनाक मौत - Katni Highway Road Accident

कटनी जिले के बड़वारा में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया. जिसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर दो घंटे बाद जाम खुला.

KATANI SHOP TRUCK ACCIDENT
हादसे में दुकानदार की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 11:01 PM IST

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रविवार को दर्दनाक घटना सामने आई है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने दुकान की दीवार तोड़ते हुए दुकानदार को रौंद दिया. दुकान संचालक को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना से आसपास के लोगो में हाहाकार मच गया. गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

दुर्घटना के बाद लोगों ने चक्का जाम किया (ETV Bharat)

तेज रफ्तार ट्रक दुकान में जा घुसी

बड़वारा निवासी सलमान खान पिता हुसैन खान (39 वर्ष) की मिशन चौक पर अंडे आदि की दुकान थी. रविवार की सुबह 11 बजे के लगभग सलमान दुकान में काम कर रहा था. उसी दौरान रास्ते से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सलमान की दुकान में जा घुसा. दुर्घटना में युवक को गंभीर चोट आई. स्थानीय लोग दौड़े और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और गुस्साए लोगों ने मिशन चौक पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

यह भी पढ़ें:

नीमच में रफ्तार का कहर, ट्रक ने पुलिस की गाड़ी सहित 2 वाहनों में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, हल से खेत जोतने के दौरान गिरा हाईटेंशन तार, नहीं मिला बचने का मौका

स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. नाराज लोगों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की समझाइश दी गई. लगभग दो घंटे बाद लोग माने और रास्ता छोड़ा. एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि, '' मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक चालक को पकड़कर वाहन को जब्त कर लिया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details