बिहार

bihar

यूरिनल से बाहर पेशाब करने पर छात्र को फंदे से लटकाया, आरोपी प्रिंसिपल समेत 2 आरोपी गिरफ्तार - Murder In Katihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 10:30 AM IST

Katihar Police: कटिहार में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. जहां प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने सिर्फ इसलिए एक नाबालिग छात्र की हत्या कर दी, क्योंकि वह यूरिनल के बजाय उससे बाहर पेशाब कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Katihar Police
कटिहार में छात्र की हत्या (ETV Bharat)

कटिहार में छात्र की हत्या के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार (ETV Bharat)

कटिहार: बिहार के कटिहार मेंछात्र की हत्याके मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक छात्र ने खुदकुशी नहीं की, उसकी हत्या की गई थी. स्कूल के प्रिंसिपल ने ही पहले उसकी हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए गले में गमछा लगाकर लटका दिया. पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अना जुर्म स्वीकार कर लिया है. मामला मनसाही थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है.

मौके पर छानबीन करती पुलिस (ETV Bharat)

क्या हुआ था बच्चे के साथ?:कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दिन सुबह साढ़े पांच-छह बजे के आसपास जब प्रिंसिपल उठा तो देखा कि बच्चा भी टॉयलेट कर रहा था. बच्चा लापरवाही से यूरिन कर रहा था, जिसे देखकर प्रिंसिपल को गुस्सा आया और उसने बच्चे को मुक्के से मारा. बच्चे को जबरन खाली क्लासरूम ले गया और दूसरे सीनियर स्टूडेंट को बुलाकार उसे उसी के गमछे से फंदा बनाकर लटका दिया, ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके.

"प्राइवेट स्कूल के प्रिसिंपल ने बताया कि खाली रूम में जाकर बच्चे ने फांसी लगा ली. पुलिस को इस पर संदेह हुआ और छानबीन शुरू कर दी. जांच में पाया गया कि बच्चे ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि हत्या कर उसे फंदे से लटकाया गया था. दोनों गिरफ्तार लोगों ने भी इसे स्वीकार किया कि बच्चे की हत्या कर सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई थी."- अभिजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, कटिहार

बच्चों के साथ मारपीट करता था प्रिंसिपल:एससडीपीओ ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल कमल कुमार निराला अक्सर मृत बच्चे समेत अन्य छात्रों के साथ मारपीट किया करता था. शिक्षक दिवस के दिन भी प्रिंसिपल ने मृत बच्चे को 200 देकर कुछ सामान खरीदकर लाने के लिए भेजा गया था लेकिन बच्चे से पैसे खो गए थे. जिस वजह से उसकी काफी पिटाई की गई थी, जिसकी शिकायत भी बच्चे के अभिभावन ने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details