नई दिल्ली: दिल्ली के पहले आईएसबीटी, कश्मीरी गेट के आसपास ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए पिछले सप्ताह उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रिव्यू मीटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने कुछ बसों को आईएसबीटी की बजाय दूसरी जगह शिफ्ट कर परिचालित करने के निर्देश दिए थे. इस दिशा में परिवहन विभाग तेजी से काम भी कर रहा है. आज शनिवार को एलजी सक्सेना ने आईएसबीटी की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और अंतर-राज्यीय बसों के टर्नअराउंड समय में बड़े बदलाव करने के निर्देश भी दिए.
एलजी सक्सेना ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी का निरीक्षण करते हुए टर्मिनल की यात्री सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही बसों की परिचालन प्रक्रियाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसके मौजूदा टर्नअराउंड समय 45-60 मिनट से घटाकर 30 मिनट करने के निर्देश दिए. दरअसल, कश्मीर गेट आईएसबीटी से हर रोज 9 राज्यों के लिए करीब 3000 से ज्यादा बसों का परिचालन होता है. तमाम राज्यों को बसों की सेवा देने वाले आईएसबीटी की बिगड़ती बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को लेकर एलजी ने चिंता जताया. उन्होंने परिवहन विभाग को इसके सुधार करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं.