नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की क्राउड फंडिंग अभियान को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है. महज एक सप्ताह के भीतर इस अभियान से 40 लाख रुपये की क्राउड फंडिंग जुटा ली है. इसमें 740 से अधिक लोगों ने इस अभियान में योगदान देकर अपनी भागीदारी दर्ज कराई. सीएम आतिशी ने इसके बारे में X पर जानकारी दी. उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं है, बल्कि साफ-सुथरी और ईमानदार राजनीति पर जनता के विश्वास की जीत है. यह समर्थन मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक है.
क्राउड फंडिंग का लक्ष्य पूरा होने के बाद सीएम आतिशी ने कैंपेन को समाप्त करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब जब लक्ष्य पूरा हो गया है, मैं आधिकारिक रूप से कैंपेन को बंद कर रही हूं. इस यात्रा में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. हर डोनर का योगदान हमारे लिए खास है और यह दिखाता है कि दिल्ली की जनता एक साफ और जवाबदेह सरकार चाहती है. यह अभियान आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सीएम आतिशी के चुनाव प्रचार का हिस्सा था.
In just one week, over 740 of you came together to help me achieve the ₹40 lakh crowdfunding target! This isn’t just financial support—it’s a resounding endorsement of clean, honest, and transformative politics of the Aam Aadmi Party.
— Atishi (@AtishiAAP) January 19, 2025
With the target now achieved, I am… pic.twitter.com/3BWoV8mCqj
पारदर्शी सरकार दिल्ली की जरूरत: आतिशी ने कहा कि इस अभियान की सफलता यह दिखाती है कि राजनीति जनता की भागीदारी से चल सकती है, न कि बड़े उद्योगपतियों के स्वार्थों से. अगर हमने बड़े उद्योगपतियों से चंदा लिया होता, तो दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव संभव नहीं होते. यह सफलता यह साबित करती है कि ईमानदार और पारदर्शी सरकार न केवल संभव है, बल्कि यही दिल्ली की असली जरूरत है. आम आदमी पार्टी की इस अभियान ने जनता के समर्थन और भागीदारी की ताकत को फिर से साबित किया है. यह अभियान न केवल आर्थिक लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहा, बल्कि लोकतंत्र में जनता की भूमिका को भी मजबूती से रेखांकित किया.
यह भी पढ़ें-
"अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की शिक्षा के वादे झूठे हैं" रवनीत बिट्टू ने लगाए आरोप
दिल्ली में खारिज हो गए सैकड़ों नामांकन, सिर्फ 1044 नामांकन ही मिले सही