अलीगढ़ : शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित हैबिटेट सेंटर पर शनिवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान समारोह में पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया. उनके विवादित बयानों को लेकर सूरजपाल अम्मू ने कहा कि जिस दिन करनी सेना से आमना सामना हो गया, उनका जूते की माला से स्वागत करेंगे.
बता दें कि शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित हैबिटेट सेंटर पर शनिवार को करणी सेना के पांचवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू भी पहुंचे थे. उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर उनके विवादित बयानों को लेकर बड़ा हमला किया. मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का जिस दिन करनी सेना से आमने-सामना हो गया, मैं आपके सामने कह रहा हूं उनका हम जूते की माला से सम्मान करेंगे. जूते भी हंड्रेड परसेंट नए होंगे, चप्पल भी नई होंगी, पुरानी नहीं होगी. इतने बड़े नेता हैं, मंत्री रह चुके हैं उत्तर प्रदेश में. स्वामी प्रसाद मौर्य से अनुरोध कर रहा हूं, अगर वो सचमुच हिंदू हैं या बौद्ध हैं तो वह हमारे हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक शब्द बोलना बंद कर दें. क्योंकि, अखिलेश यादव को उनको संभालना बस की बात नहीं है. मुझे लगता है अखिलेश यादव जानबूझकर यह हरकतें कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य नाम का स्वामी है कर्म उसके उल्टे हैं.