राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आएंगे जैसलमेर - KARNATAKA GOVERNOR IN RAJASTHAN

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज जैसलमेर आ रहे हैं. वो यहां विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे.

Karnataka Governor in Rajasthan
राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Photo ETV Bharat jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 12:52 PM IST

जैसलमेर : कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज जैसलमेर आएंगे. यहां वे विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे. जिला प्रशासन ने उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल थावरचंद गहलोत जोधपुर से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से शाम 4 बजे रामदेवरा जाएंगे. वे रामदेवरा में प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करेंगे.

वहीं, 4 बजकर 30 मिनट पर वहां से प्रस्थान कर शाम 7 बजे तनोट पहुंचेगे, जहां तनोट माता मंदिर में दर्शन कर आरती में शामिल होंगे. इसके बाद तनोट में रात्रि विश्राम करेंगे.

इसे पढ़ें: कर्नाटक के राज्यपाल बोले-हर शुभ काम से पहले करता हूं जैन तीर्थ उन्हेंल के दर्शन

सुरक्षा बलों के जवानों के साथ करेंगे बैठक : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल थावरचंद गहलोत अपने दौरे के अगले दिन यानी शनिवार को (30 नवंबर) को तनोट माता मंदिर में दर्शन के बाद भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ बैठक करेंगे. यहां से वे दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर 1ः30 बजे सर्किट हाउस जैसलमेर पहुंचेगे.

उसके बाद 3ः30 बजे सम जाएंगे और फिर 4 बजे से शाम 6 बजे तक सम में प्रवास के बाद जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. उनकी इस यात्रा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details