हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के युवक की कनाडा में मौत, शव को इंडिया लाने की गुहार - Karnal youth dies in Canada - KARNAL YOUTH DIES IN CANADA

Karnal youth dies in Canada : हरियाणा के करनाल के रहने वाले नोमित की कनाडा के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. वो कनाडा में स्टडी वीज़ा पर गया था. हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है और शव को भारत लाने के लिए परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है.

Karnal youth dies in Canada appeal to government to bring his body to India
करनाल के युवक की कनाडा में मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 13, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 3:04 PM IST

कनाडा/करनाल :हरियाणा के युवकों की विदेश में जान गंवाने के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा करनाल के रहने वाले युवक के साथ कनाडा में हुआ है. वहां पर स्विमिंग पूल में नहाते समय उसकी डूबने से मौत हो गई है. 8 महीने पहले ही वो कनाडा में स्टडी वीज़ा पर गया था, जिसके लिए उस पर परिवार ने 23 लाख रुपए का खर्च भी किया था. हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है. वहीं परिवार ने अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

कनाडा में डूबने से मौत :मिली जानकारी के मुताबिक करनाल का रहने वाले 20 वर्षिय नोमित करीब 8 महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था. वहां पर ओंटारियो सिटी के एक कॉलेज में होटल मैनेजमेंट के कोर्स में उसने दाखिला लिया था. साथ ही अपना खर्च निकालने के लिए वो एक रेस्टोरेंट में काम भी करता था. वहां पर वो एक पूल पार्टी में शामिल होने के लिए 11 अगस्त की रात को दोस्त के साथ गया हुआ था. उसका दोस्त अंदर हॉल में चला गया, जबकि वो नहाने के लिए स्विमिंग पूल में चला गया. अंदर हॉल में एक पार्टी चल रही थी, जहां पर उसके दोस्त मौजूद थे और नोमित बाहर स्विमिंग पूल में नहा रहा था. अचानक वो स्विमिंग पूल में गहराई में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. काफी देर तक नोमित को ढूंढने के बाद जब नोमित कहीं दिखाई नहीं दिया तो स्विमिंग पूल में उसके दोस्त सर्च करने के लिए उतरे. उन्होंने उसे स्विमिंग पूल के पानी में नीचे पड़े हुए देखा और जैसे ही उसको बाहर निकाला गया तब तक उसकी जान जा चुकी थी. वहां पर मौजूद उसके दोस्तों ने एंबुलेंस को फोन किया, जो मौके पर पहुंची और उसको सीपीआर भी दिया गया, लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और अस्पताल ले जाने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया.

शव को भारत लाने की अपील :मृतक युवक के चचेरे भाई ने बताया कि वो एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और उनके पिता साबुन की फैक्ट्री में सेल्समैन का काम करते हैं. बेटे के अरमानों को पूरा करने के लिए उनके परिवार ने अपना घर बनाने के लिए खरीदा गया प्लॉट भी बेच दिया. उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों ने उन्हें उसकी मौत की ख़बर दी. नोमित के शव को भारत लाने में परिवार असमर्थ है, ऐसे में उन्होंने सरकार से उसकी डेड बॉडी को भारत लाने की अपील की है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई, जानिए दोनों के परिवार ने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें :विनेश फोगाट के केस में फिर से टला CAS का फैसला, 16 अगस्त की रात को आएगा फैसला

ये भी पढ़ें :मनु भाकर की "मनोहर" मुलाकात, केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले - देश का नाम किया ऊंचा

Last Updated : Aug 14, 2024, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details