करनाल: हरियाणा के करनाल में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. इंद्री करनाल रोड पर रविवार (11 फरवरी) देर रात गांव नोरता के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात ट्रक चालक बाइक सवार 2 युवकों को कुचल कर मौके से फरार हो गया. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
करनाल में रोड एक्सीडेंट में 2 युवकों की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंद्री के वार्ड- 6 निवासी करीब 20 वर्षीय वंश और वार्ड-2 निवासी गर्व (उम्र- 17 वर्ष) मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनाल से इंद्री अपने घर आ रहे थे. जैसे ही दोनों युवक नोरता के पास पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की मदद से पुलिस के द्वारा दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल भिजवाया. मौके पर दोनों युवकों के परिजन भी पहुंच गए, जिन्होंने उसकी शिनाख्त की.
ग्रामीणों का आरोप: वहीं, आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि जब से यहां रोड बनकर तैयार हुआ है, तब से रात के समय यहां पर लाइट नहीं जलाई जाती जबकि लाइट लगी हुई है. रात में लाइट नहीं जलने के चलते आए दिन यहां पर हादसे हो होते रहते हैं. रात के समय लाइट नहीं जलने के चलते यहां पर हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक गड्ढे आ जाते हैं, अंधेरा होने के चलते गड्ढे नहीं दिखाई देते. ग्रामीणों ने पहले भी इसके लेकर प्रशासन को शिकायत दी है, लेकिन फिर भी रात के समय लाइट नहीं जलाई जाती.