ETV Bharat / state

यमुनानगर में 17 साल के युवक की हत्या, चाकूओं से गोदा, एक युवक घायल - YOUTH MURDERED IN YAMUNA NAGAR

यमुनानगर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Youth murdered in Yamuna nagar
Youth murdered in Yamuna nagar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 4:43 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. खबर है कि दादूपुर हेड के पास 17 साल के युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. जबकि उसका साथी भी जख्मी हुआ था. 17 साल के आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक युवक से पूछताछ शुरू कर दी है.

युवक की चाकू गोदकर हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर जिले के छछरौली थाना के अंतर्गत आने वाले दादूपुर हेड के पास 17 साल के आर्यन की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. आर्यन के शव पर चाकू से हमले के निशान पाए गए हैं. जबकि उसके दोस्त को भी चाकू लगा है. जो घायल हो गया. आर्यन के पिता संजीव कुमार ने बताया कि रात के समय आर्यन अपने दोस्तों के साथ खारवन से घर की तरफ लौट रहा था. वह दादूपुर हेड के पास मोबाइल पर बात करने लगा. उस दौरान दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच: हमलावरों ने कई बार वार कर उस मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों ने बताया कि चोरी के शक में हमला किया गया था. दूसरी तरफ छछरौली थाना की टीम देर रात मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई. जिसकी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या का केस दर्ज कर जांच जारी है.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. खबर है कि दादूपुर हेड के पास 17 साल के युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. जबकि उसका साथी भी जख्मी हुआ था. 17 साल के आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक युवक से पूछताछ शुरू कर दी है.

युवक की चाकू गोदकर हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर जिले के छछरौली थाना के अंतर्गत आने वाले दादूपुर हेड के पास 17 साल के आर्यन की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. आर्यन के शव पर चाकू से हमले के निशान पाए गए हैं. जबकि उसके दोस्त को भी चाकू लगा है. जो घायल हो गया. आर्यन के पिता संजीव कुमार ने बताया कि रात के समय आर्यन अपने दोस्तों के साथ खारवन से घर की तरफ लौट रहा था. वह दादूपुर हेड के पास मोबाइल पर बात करने लगा. उस दौरान दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच: हमलावरों ने कई बार वार कर उस मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों ने बताया कि चोरी के शक में हमला किया गया था. दूसरी तरफ छछरौली थाना की टीम देर रात मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई. जिसकी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या का केस दर्ज कर जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर पुलिसकर्मी का चढ़ा पारा, बहू-बेटे पर चलाई गोली, खुदकुशी की भी कोशिश

ये भी पढ़ें: पलवल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, पथरी के ऑपरेशन के दौरान काट दी आंत की नसें, 8 माह बाद मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.