औरंगाबाद:काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 13 मई से नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा, इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी यात्रा का आगाज कर दिया है. रविवार की शाम औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर देव में पवन सिंह पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की. वहीं पवन सिंह के कार्यक्रम में औरंगाबाद में स्थापित विभिन्न महापुरुषों के मूर्तियों पर माल्यार्पण करना भी था. जिसे लेकर जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण वे सिर्फ मंदिर परिसर तक ही सीमित रहे और वहीं से वह वापस चले गए.
आसनसोल में छोड़ा था मैदान:बता दें किसुपरस्टार पवन सिंह काराकाट लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने वहां किस्मत आजमाने के बजाए मैदान छोड़ दिया. इसके बाद अब वो काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं.
23 अप्रैल से जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत: पवन सिंह के जनआशीर्वाद यात्रा की 23 अप्रैल से शुरुआत हो रही है. इस यात्रा की शुरुआत के लिए ही वे देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. 23 अप्रैल को रोहतास जिले में और 24 अप्रैल को औरंगाबाद जिले में उनकी यात्रा है. औरंगाबाद जिले में उनकी यात्रा सुबह 7 बजे से नबीनगर से शुरू होगी, जो बारुण, ओबरा से होते हुए दाउदनगर तक जाएगी.
सूर्य मंदिर के पुजारी ने कराई पूजा: इस दौरान सूर्य मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई. सूर्य मंदिर में पूजा के दौरान दिव्य रूप में विराजमान भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की प्रतिमा का दर्शन किए. वहीं मंदिर परिसर में देव सूर्य मंदिर न्यास समिति ने पवन सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान पवन सिंह के साथ उनके मैनेजर दीपक सिंह, भाई रितिक सिंह समेत दर्जनों लोग पवन सिंह के साथ रहे.