उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर में गंगाजल ले जा रहे कांवड़िए को बाइक ने मारी टक्कर, गुस्साए शिव भक्तों ने लगाया जाम - KANWARIYA BIKE COLLISION RUDRAPUR

बाइक की टक्कर से कांवड़िया घायल हुआ, बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

KANWARIYA BIKE COLLISION RUDRAPUR
पुलभट्ठा में हादसे के बाद कांवड़ियों ने जाम लगाया (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 2:03 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 4:30 PM IST

रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कांवड़िया घायल हो गया. गुस्साए कांवड़ियों ने NH जाम कर दिया. काफी समझाने के बाद कांवड़ियों से जाम खुलवाया गया. आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाइक ने कांवड़िए को मारी टक्कर: हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर चल रहे कांवड़िए को आज सुबह उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्ठा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में कांवड़िया घायल हो गया और उसकी कांवड़ भी खंडित हो गई. आनन फानन में कांवड़िए को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार कर छुट्टी दे दी गई है.

कांवड़िए को बाइक ने मारी टक्कर (Video- ETV Bharat)

हादसे के बाद कांवड़ियों ने लगाया जाम: घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने एनएच-74 पर जाम लगा दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. कांवड़ियों का आरोप था कि प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवाया: प्रदर्शन कर रहे कांवड़ियों ने जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को मौके पर बुलाने और व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की. सूचना मिलते ही एसडीएम कौस्तुभ मिश्र पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया. काफी समझाने के बाद कांवड़ियों को गंतव्य की ओर रवाना किया, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली.

एसपी सिटी ने ये कहा: एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि-

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पुलिस ड्यूटी लगाई गई है. आज सुबह हादसा हुआ था, जिसके बाद कांवड़ियों ने अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया था. समझाने के बाद कांवड़ियों से सड़क को खुलवा दी गई है. आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कांवड़िया सुरक्षित है.
-उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी-

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की हालत गंभीर

Last Updated : Feb 24, 2025, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details