रुद्रपुर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कांवड़िया घायल हो गया. गुस्साए कांवड़ियों ने NH जाम कर दिया. काफी समझाने के बाद कांवड़ियों से जाम खुलवाया गया. आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइक ने कांवड़िए को मारी टक्कर: हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर चल रहे कांवड़िए को आज सुबह उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्ठा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में कांवड़िया घायल हो गया और उसकी कांवड़ भी खंडित हो गई. आनन फानन में कांवड़िए को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार कर छुट्टी दे दी गई है.
हादसे के बाद कांवड़ियों ने लगाया जाम: घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने एनएच-74 पर जाम लगा दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. कांवड़ियों का आरोप था कि प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं.