ETV Bharat / state

'पहाड़' को झुकाने वाला खुद हो जाएगा दफन, प्रेमचंद अग्रवाल पर लखपत बुटोला का 'वार' - PREMCHAND CONTROVERSIAL STATEMENT

प्रेमचंद अग्रवाल के विवादास्पद बयान के बाद हमलावर कांग्रेस, प्रदेशभर में शुरू किया विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

PREMCHAND CONTROVERSIAL STATEMENT
प्रेमचंद अग्रवाल विवादास्पद बयान पर हाईवोल्टेज पॉलिटिक्स (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 6:45 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 7:06 PM IST

रुद्रप्रयाग/कंडीसौड़/देहरादून: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. विपक्ष विवादित बयान के मुद्दे पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही बीजेपी को जमकर घेर रहा है. इसके साथ ही प्रदेशभर में सड़कों पर भी प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का बयान आया है. लखपत बुटोला ने कहा पहाड़ का आदमी टूट सकता है लेकिन झुक नहीं सकता, इसलिए कोई अगर पहाड़ के आदमी को झुकाने का काम करेगा तो वह खुद दफन हो जाएगा.

बदरीनाथ विधानसभा से विधायक लखपत बुटोला आज कांग्रेस भवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा पूरे राज्य में लोग अपनी अस्मिता के लिए खड़े हो रहे हैं. उत्तराखंड आंदोलनों का प्रदेश रहा है. उत्तराखंड को सैनिकों, वीरबहादुरों का प्रदेश भी कहा जाता है. उनके पिता ने सेना मे रहते हुए दो लड़ाइयां लड़ी. उनके सगे भाई ने भी सेना में रहते हुए गोलियां खाई, इसलिए पहाड़ के लोगों को हमेशा जीवट माना जाता रहा है, लेकिन प्रेमचंद अग्रवाल ने ऐसा बयान देकर पहाड़ी मूल के लोगों की अस्मिता को ललकारने का काम किया है. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल विवादास्पद बयान पर हाईवोल्टेज पॉलिटिक्स (ETV BHARAT)

लखपत बुटोला ने कहा पहाड़ में रहने वाला व्यक्ति सीधा, ईमानदार और निष्ठावान हो सकता है. यह भी सच है कि पहाड़ का आदमी टूट तो सकता है , कभी झुक नहीं सकता है. उन्होंने कहा अब यह किसी एक व्यक्ति की बात नहीं रह गई है बल्कि यह भाजपा की मानसिकता बन गई है. इससे पहले भी खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन ने तमंचे लहराते हुए पहाड़ी मूल के लोगों को गाली दी थी.

प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद नाराजगी देखने को मिल रही है. सोमवार को केदारघाटी की सबसे बड़ी नगर पंचायत के मुख्यालय पर आमजनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और निर्वतमान जिलापंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कण्डारी ने कहा उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर जो कुछ भी हुआ उसे सबने देखा. धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री की ओर से पहाड़ियों के खिलाफ टिप्पणी की गई. बावजूद इसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का बचाव करते दिखे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही.

थौलधार ब्लॉक कांग्रेस व स्थानीय जनता ने कण्डीसौड़ तिराहे पर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का पुतला फूंका. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार ने कहा विधानसभा के अंदर सदन में टिहरी उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री संसदीय कार्य मंत्री ने अपने संबोधन में पहाड़ी समुदाय को गाली युक्त शब्द प्रयोग करना पूरे पहाड़ी समुदाय का घोर अपमान है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग/कंडीसौड़/देहरादून: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. विपक्ष विवादित बयान के मुद्दे पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही बीजेपी को जमकर घेर रहा है. इसके साथ ही प्रदेशभर में सड़कों पर भी प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का बयान आया है. लखपत बुटोला ने कहा पहाड़ का आदमी टूट सकता है लेकिन झुक नहीं सकता, इसलिए कोई अगर पहाड़ के आदमी को झुकाने का काम करेगा तो वह खुद दफन हो जाएगा.

बदरीनाथ विधानसभा से विधायक लखपत बुटोला आज कांग्रेस भवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा पूरे राज्य में लोग अपनी अस्मिता के लिए खड़े हो रहे हैं. उत्तराखंड आंदोलनों का प्रदेश रहा है. उत्तराखंड को सैनिकों, वीरबहादुरों का प्रदेश भी कहा जाता है. उनके पिता ने सेना मे रहते हुए दो लड़ाइयां लड़ी. उनके सगे भाई ने भी सेना में रहते हुए गोलियां खाई, इसलिए पहाड़ के लोगों को हमेशा जीवट माना जाता रहा है, लेकिन प्रेमचंद अग्रवाल ने ऐसा बयान देकर पहाड़ी मूल के लोगों की अस्मिता को ललकारने का काम किया है. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

प्रेमचंद अग्रवाल विवादास्पद बयान पर हाईवोल्टेज पॉलिटिक्स (ETV BHARAT)

लखपत बुटोला ने कहा पहाड़ में रहने वाला व्यक्ति सीधा, ईमानदार और निष्ठावान हो सकता है. यह भी सच है कि पहाड़ का आदमी टूट तो सकता है , कभी झुक नहीं सकता है. उन्होंने कहा अब यह किसी एक व्यक्ति की बात नहीं रह गई है बल्कि यह भाजपा की मानसिकता बन गई है. इससे पहले भी खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन ने तमंचे लहराते हुए पहाड़ी मूल के लोगों को गाली दी थी.

प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद नाराजगी देखने को मिल रही है. सोमवार को केदारघाटी की सबसे बड़ी नगर पंचायत के मुख्यालय पर आमजनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और निर्वतमान जिलापंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कण्डारी ने कहा उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर जो कुछ भी हुआ उसे सबने देखा. धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री की ओर से पहाड़ियों के खिलाफ टिप्पणी की गई. बावजूद इसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का बचाव करते दिखे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही.

थौलधार ब्लॉक कांग्रेस व स्थानीय जनता ने कण्डीसौड़ तिराहे पर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का पुतला फूंका. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार ने कहा विधानसभा के अंदर सदन में टिहरी उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री संसदीय कार्य मंत्री ने अपने संबोधन में पहाड़ी समुदाय को गाली युक्त शब्द प्रयोग करना पूरे पहाड़ी समुदाय का घोर अपमान है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 24, 2025, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.