भिलाई : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हर साल कांवड़ यात्रा निकालते हैं. इस यात्रा की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे होती है.जब विधायक शिवनाथ नदी के तट पर पहुंचते हैं.जहां शिवनाथ नदी में स्नान के बाद नदी के किनारे बने शिवालय में विधायक भोलेनाथ की आराधना करते हैं. इस दौरान शिवलिंग का दूध और जल से महाअभिषेक किया जाता है.इसके बाद संकल्प लेकर देवबलौदा स्थित भोलेबाबा की प्राचीन मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों के साथ पैदल कांवड़ लेकर निकलते हैं.
कांवड़ यात्रा का चौक में भव्य स्वागत :इस बार एक हजार से अधिक महिलाएं, पुरुष और युवा साथी भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. नंगे पैर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हजारों भक्तों के साथ अपने कांवड़ में शिवनाथ नदी का जल लेकर यात्रा किया. कांवड़ यात्रा का पूरे शहर भर में जगह-जगह पर हर चौक में भव्य स्वागत किया गया. शिवनाथ नदी के निकलने के बाद सेक्टर 5 चौक में सैकड़ों भक्तों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.सेक्टर 5 चौक में कांग्रेस नेता सौरभ मिश्रा और उनकी टीम ने इस दौरान भव्य सिरपुर धाम बनाया था. जिसमें विधायक और उनकी धर्मपत्नी ने पूजा अर्चना कर 151 किलो लड्डू का प्रसाद लोगों को बांटा. डीजे की धुन में हर हर महादेव,मेरा भोला है भंडारी जैसे भक्तिगीत में भक्त झूमते नाचते यात्रा कर थे, यह कावड़ यात्रा 35 किलोमीटर तक चली.