राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, गलता तीर्थ से जल भरकर चाकसू जा रहा था - Accident in Jaipur - ACCIDENT IN JAIPUR

Kanwar Yatra 2024, जयपुर के गलता तीर्थ से कांवड़ लेकर चाकसू जा रहे कांवड़िए को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कांवड़िए की मौत हो गई. दुर्घटना थाना (पूर्व) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Kanwar Yatra 2024
जयपुर में कावड़िए की मौत (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 8:36 PM IST

जयपुर: राजधामी जयपुर के गलता तीर्थ से कांवड़ लेकर चाकसू जा रहे कांवड़िए को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कांवड़िए की मौत हो गई. दुर्घटना थाना (पूर्व) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. जिस कार से हादसा हुआ, उसकी तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं.

दुर्घटना थाना (ईस्ट) की एसआई वर्षा शर्मा ने बताया कि चाकसू के शीतला माता निवासी सूरज शर्मा (24 वर्ष) अपने साथियों के साथ कांवड़ भरने गलता तीर्थ आया था. कांवड़ में जल भरकर वह अपने साथियों के साथ ही चाकसू लौट रहा था. इस दौरान जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सूरज को टक्कर मार दी. घटनास्थल का मुआयना करने से सामने आया है कि टक्कर मारने के बाद कार काफी दूर तक उसे घसीटती हुई ले गई. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया.

पढे़ं :भारी बारिश से झालावाड़ का कड़ोदिया गांव बना टापू, सड़कें बनी दरिया - Heavy Rain in Rajasthan

उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. कार की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं. अनुसंधान जारी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

तीन साल से ला रहे था कांवड़ : सूरज शर्मा सीतापुरा स्थित एक ज्वेलरी कंपनी में नौकरी करता था. पिछले तीन साल से हर बार गलताजी से कांवड़ लेकर चाकसू आता था. परिवार में माता-पिता और दो बड़े भाई हैं. हादसे से दुखी परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में रविवार को किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले. जिसने भी इस घटना के बारे में जाना, हर किसी की आंखें नम हो गईं. मृतक भाजपा समर्थित कार्यकर्ता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details