कानपुर :2024-2025 के बजट से देश भर के चमड़ा उद्यमियों को 20 साल बाद बड़ी राहत मिली है. दरअसल, वित्त मंत्री ने वर्तमान बजट में चमड़ा पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत खत्म करके शून्य कर दिया है. इससे चमड़ा उत्पादों के निर्यात पर इसका सीधा मुनाफा मिल सकेगा. बानगी के तौर पर अभी तक अगर 110 रुपये में चमड़ा आयात करते थे, तो अब केवल 100 रुपये ही खर्च करने होंगे.
हजारों करोड़ का चमड़ा कारोबार : काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन आरके जालान ने बताया कि देश के चमड़ा निर्यातकों के सामने गाय व भेड़ के चमड़े का संकट पिछले कई साल से है. भारत में यह चमड़ा न मिलने से उद्यमियों को अन्य देशों से चमड़ा आयात करना पड़ता है. मगर, अब 10 प्रतिशत आयात शुल्क खत्म होने से निर्यातकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. हम सीएलई की ओर से यह कवायद जल्द शुरू करेंगे कि सरकार के इस फैसले का लाभ छोटे चमड़ा उद्यमियों व निर्यातकों को भी मिले.