कानपुर: कानपुर साउथ का बर्रा क्षेत्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों का नया हब बन रहा है, जिसके चलते बर्रा को प्रतियोगी परीक्षाओं का हब माना जाने लगा है. दर्जनों कोचिंग संस्थान के अलावा यहां सेल्फ स्टडी के लिए लाइब्रेरी भी हैं. इन्हीं में से एक बर्रा के वर्ल्ड बैंक कॉलोनी के सेक्टर जे 337 में ऊर्वशी लाइब्रेरी है.
लाइब्रेरी की खासियत यह है कि पीसफुल इंवायरमेंट के साथ हाईटेक सुविधाओं से युक्त है. जिस कारण अन्य लाइब्रेरी दूर-दूर तक इसके आसपास नहीं टिकती. अभ्यर्थियों के लिए ऊर्वशी लाइब्रेरी मील का पत्थर साबित हो रही है. प्रबंधक शशिकांत का कहना है कि ऊर्वशी लाइब्रेरी की स्थापना विशेष उद्देश्यों से की गई है, यहा पर अन्य लाइब्रेरी की तरह धनोपार्जन हमारा उद्देश्य नहीं है.
बल्कि, हमारा प्रयास यह है कि रीजनेबल फीस में अधिक से अधिक छात्रों और परीक्षार्थियों को हाईटेक सुविधाओं का लाभ दिया जा सके, जिससे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल हो सके.