उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फ स्टडी के लिए कानपुर की ऊर्वशी लाइब्रेरी है नंबर वन, मिल रहीं पीसफुल इंवायरमेंट के साथ हाईटेक सुविधाएं - Kanpur Urvashi Library

Kanpur Urvashi Library: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षा का हब कहे जाने वाले कानपुर सिटी में इन दिनों सेल्फ स्टडी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा क्यों और कैसे हो रहा है, इसकी जानकारी करने पर पता चला कि कानपुर साउथ के बर्रा में एक सेल्फ स्टडी सेंटर/लाइब्रेरी है. जो ऊर्वशी लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी के नाम से है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 6:24 PM IST

कानपुर की उर्वशी लाइब्रेरी की खासियत बताते प्रबंधक शशिकांत.

कानपुर: कानपुर साउथ का बर्रा क्षेत्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों का नया हब बन रहा है, जिसके चलते बर्रा को प्रतियोगी परीक्षाओं का हब माना जाने लगा है. दर्जनों कोचिंग संस्थान के अलावा यहां सेल्फ स्टडी के लिए लाइब्रेरी भी हैं. इन्हीं में से एक बर्रा के वर्ल्ड बैंक कॉलोनी के सेक्टर जे 337 में ऊर्वशी लाइब्रेरी है.

लाइब्रेरी की खासियत यह है कि पीसफुल इंवायरमेंट के साथ हाईटेक सुविधाओं से युक्त है. जिस कारण अन्य लाइब्रेरी दूर-दूर तक इसके आसपास नहीं टिकती. अभ्यर्थियों के लिए ऊर्वशी लाइब्रेरी मील का पत्थर साबित हो रही है. प्रबंधक शशिकांत का कहना है कि ऊर्वशी लाइब्रेरी की स्थापना विशेष उद्देश्यों से की गई है, यहा पर अन्य लाइब्रेरी की तरह धनोपार्जन हमारा उद्देश्य नहीं है.

बल्कि, हमारा प्रयास यह है कि रीजनेबल फीस में अधिक से अधिक छात्रों और परीक्षार्थियों को हाईटेक सुविधाओं का लाभ दिया जा सके, जिससे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल हो सके.

ऊर्वशी लाइब्रेरी के बारे में छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने कर्रही क्षेत्र में स्थित कई लाइब्रेरी में अध्ययन किया, लेकिन उन्हें पीसफुल एन्वायरमेंट नहीं मिला. तीन माह पहले उन्होंने उर्वशी लाइब्रेरी ज्वाइन की, तो अब लगातार यहीं अपनी सेल्फ स्टडी कर रही हैं. उनका कहना है कि लाइब्रेरी में हाईटेक सुविधाओं के साथ न्यूज पेपर, मैगजीन के अलावा अलग से डिस्कशन रूम है.

वहीं छात्र-छात्राओं का यह भी कहना था कि ऊर्वशी लाइब्रेरी में जो शांति और अनुशासन है, वह आसपास की किसी अन्य लाइब्रेरी में नहीं है. बर्रा क्षेत्र में लाइब्रेरी तो बहुत हैं, लेकिन पीसफुल एन्वायरमेंट के अलावा अतिरिक्त सुविधाएं नहीं हैं. ऊर्वशी लाइब्रेरी में फीस की दरें भी छात्रों और परीक्षार्थियों के मुनासिब हैं.

ये भी पढ़ेंः गजब! भालू ने बाघ को दौड़ाया, VIDEO में देखें कैसे टाइगर अपनी जान बचाकर भागा

ABOUT THE AUTHOR

...view details