अलीगढ़: जिले के गोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रफायतपुर इलाके में गुरुवार को एक युवक का सिर में गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुटी है कि ये मर्डर है या आत्महत्या.
थाना गोंडा इलाके में गुरुवार को गौरव (24) मंगलसिंह निवासी पिसावा के सिर में गोली लगा शव मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. बता दें कि गौरव पिछले 5 दिन से लापता था. परिजनों के काफी तलाश करने पर जब वह नहींं मिला तो उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें - पिता ने 19 वर्षीय बेटी का लोहे के सरिये से किया मर्डर, फिर आत्महत्या की कोशिश की - SAMBHAL NEWS
पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी इगलास भवरे दीक्षा ने बताया कि गौरव (24) निवासी नगरिया बजला थाना पिसावा की गुमशुदगी थाना पिसावा 2 फरवरी 2025 में दर्ज की गई थी. गुमशुदगी की तलाश में विभिन्न थानों की टीम लगाई गई. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरुवार थाना गोंडा क्षेत्र में गौरव का शव खेत में बने एक मकान में मिला. उसके सिर में गोली लगी और तमंचा पास में पड़ा मिला. फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है. साक्ष्य संकलन के आधार पर तहरीर प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़ में महिला की हत्या: पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिसावा थाना क्षेत्र के शाहपुर कुतुब इलाके में गुरुवार को 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अनीता देवी एक दिन पहले घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. महिला के गले पर निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की हत्या का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.
यह भी पढ़ें - हाथरस में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, लेन-देन का विवाद आया सामने - MURDER IN HATHRAS