कानपुर :शहर में जाम की समस्या पुलिस और यातायात विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह अतिक्रमण, फुटओवर ब्रिज न होना समेत कई दिक्कतों के चलते दिनभर जाम की स्थिति रहती है. बहरहाल अब शहर को जाम निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक दोस्त अभियान के माध्यम से समस्या का हल निकालने की सोची है.
एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर की मौजूदगी में गुरुवार को इस अभियान की लांचिंग की गई और पोस्टर जारी किया गया. एडिशनल सीपी ने बताया कि अभियान के तहत हम सभी क्षेत्रों में लोगों को दोस्त की तरह खुद से जोड़ेंगे. ये "दोस्त" जाम आदि समस्याएं हेल्पलाइन नंबर- 9305104387 व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक, ट्विटर हैंडल समेत अन्य माध्यमों से हम तक पहुंचाएंगे. सभी समस्याओं को देखने के बाद संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए हम उस क्षेत्र के जाम को खत्म कराएंगे. इस काम में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस मीडिया की भी मदद लेगी.