कानपुर: कुछ यात्रियों की चाह थी कि उन्हें सुबह कानपुर से दिल्ली जाने के लिए उन्हें एक फ्लाइट और मिल जाए. उन यात्रियों के लिए यह खबर बेहद राहत भरी है. अगस्त से अब कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट और चलेगी. अभी तक कानपुर एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट हैं,जो अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भर रही हैं. लेकिन, अगस्त से अब इनकी संख्या चार हो जाएगी.
दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय सुबह 10:40 पर रहेगा. यह फ्लाइट सुबह 10:10 पर चकेरी एयरपोर्ट आएगी, और 10:40 पर चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. मौजूदा समय में चकेरी एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी एक फ्लाइट संचालित है, और एक फ्लाइट दिल्ली के लिए भी चल रही है. जहां दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट सातों दिन है. वहीं, बेंगलुरु की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को है.
इसे भी पढ़े-कानपुर के युवा फुटबॉलर का इस नेशनल टीम में सिलेक्शन, कोच और मां ने कही ये बात - Special Ability Football Team
इंडिगो ने दी है अपनी सहमति बड़ी संख्या में छात्र कारोबारी जाते हैं दिल्ली: शहर से दिल्ली की फ्लाइट के लिए बड़ी संख्या में छात्र, कारोबारी,शिक्षाविद और उद्यमी आते जाते रहते हैं. लगातार एयरपोर्ट अफसरों के पास इस बात की डिमांड थी, कि दिल्ली के लिए एक फ्लाइट और चला दी जाए. ऐसे में जब एयरपोर्ट अफसरों ने कुछ विमानन कंपनियों से संपर्क साधा, तो इंडिगो की ओर से अपनी सहमति दे दी गई है. ऐसे में अब अगस्त से ही कानपुर से दिल्ली के लिए दो फ्लाइट हो जाएंगी. इससे एक फ्लाइट पर जो अधिक यात्री बोझ था, वह भी काफी हद तक काम हो जाएगा.
अफसरों का कहना है, मुंबई और बेंगलुरु के लिए भी अतिरिक्त फ्लाइट की तैयारी चल रही है. इसके अलावा हैदराबाद के लिए भी उड़ान की तैयारी शुरू कर दी गई है. एक से डेढ़ माह के अंदर दिल्ली के अलावा कहीं अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइटों का संचालन शुरू हो सकता है. कानपुर एयरपोर्ट को दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट की सुविधा जल्दी मिल जाएगी. डीजीसीए की ओर से फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अगस्त से इसका संचालन शुरू होगा. वही, इसकी तारीख तिथि भी जल्द घोषित कर दी जाएगी.
यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, मोदी-योगी की जोड़ी से विश्व पटल पर दिख रहा उत्तर प्रदेश